New Delhi, 7 अक्टूबर . रूस के President व्लादिमीर पुतिन Tuesday यानी 7 अक्टूबर 2025 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को President व्लादिमीर पुतिन से बात की और उन्हें उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने कहा कि वे President व्लादिमीर पुतिन का India में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. Prime Minister मोदी ने President पुतिन को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सभी प्रयासों में सफलता के लिए भी शुभकामनाएं दीं.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की. Prime Minister ने कहा कि वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए President पुतिन का India में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
बता दें कि इससे पहले रूस के President व्लादिमीर पुतिन ने 17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी थी. इस पर पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि मेरे मित्र President पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. India यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है.
लेनिनग्राद में व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यह शहर नाजी जर्मनी की घेराबंदी से जूझ चुका था. इस जंग ने व्लादिमीर पुतिन के पिता व्लादिमीर स्पिरिडोनोविच पुतिन और मां मारिया इवानोव्ना शेलोमोवा को कई जख्म दिए थे.
–आईएनएस
डीकेपी/
You may also like
वैभव सूर्यवंशी के साथ ऑस्ट्रेलिया में चीटिंग... बल्ले से टच भी नहीं हुई गेंद और अंपायर ने खड़ी कर दी उंगली, मचा बवाल
किसकी वजह से मिली चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह? वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा
Baba Vanga: छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध, भारत में घटित होंगी ये भयानक घटनाएं, 2026 के लिए बाबा वेंगा ने की है भविष्यवाणी
सुप्रीम कोर्ट का सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण आदेश: राज्यों को नियम बनाने का निर्देश
Mark Carney Supports False Claim By Trump About India: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने भारत के बारे में ट्रंप के झूठे दावे का किया समर्थन, चापलूसी में ये बातें भी कहीं