Top News
Next Story
Newszop

झारखंड की जनता कमल खिलाएगी, एनडीए सरकार बनाएगी: अरुण साव

Send Push

रायपुर, 20 अक्टूबर . झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. झारखंड पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना का जिक्र कर जनता को लुभाने का प्रयास किया. राहुल के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में भाजपा नीत एनडीए बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

राहुल गांधी के पिछड़े, दलित, अलगाववादियों की संख्या वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है. समाज में भ्रम और भय फैलाने की राजनीति की है, लेकिन झारखंड की जनता बहुत आगे निकल गई है. आज देश में सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी. देश में सबका साथ और सबका विकास की राजनीति चलेगी. इस बार झारखंड की जनता कांग्रेस पार्टी और हेमंत सोरेन को सबक सिखाएगी और वहां कमल खिलाएगी, एनडीए की सरकार बनेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई को कंट्रोल कर रही है. इस बयान पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यही इतिहास रहा है. भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं को कंट्रोल नहीं करती है. संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्ष तरीके से काम करती हैं, जब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है, तभी उनके पेट में दर्द होता है और फिर वो आरोप लगाते हैं कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, दर्द उसे होगा जो पकड़ा जाएगा और जो उन अपराधों से जुड़ा होगा.

वायनाड उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर बीजेपी ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं और बीजेपी की तरफ से नव्या हरिदास उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि वायनाड की जनता इस बार धोखा नहीं खाएगी. उन्होंने एक बार वायनाड की जनता को धोखा देकर छोड़ दिया था. निश्चित तौर पर वायनाड की जनता राहुल गांधी पर भरोसा नहीं करेगी और बीजेपी का साथ देगी.

आरके/केआर

Loving Newspoint? Download the app now