Mumbai , 22 जुलाई . Mumbai और महाराष्ट्र में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वॉरियर्स एफसी फिर से लॉन्च होने के लिए तैयार है. टीम भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) 1 के लिए क्वालिफाई कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की योजना बना रही है.
Mumbai की शीर्ष स्तरीय लीग ‘एमएफए-महिला प्रीमियर लीग’ में प्रतिस्पर्धा करने जा रही वॉरियर्स एफसी की मेंटर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति चौहान हैं.
वॉरियर्स एफसी पिछले सीजन में ‘एमएफए- महिला प्रीमियर लीग’ में उपविजेता रही थी.
पहले रुद्र एफसी के नाम से जानी जाने वाली इस टीम का अधिग्रहण कैप्री स्पोर्ट्स ने कर लिया है. वॉरियर्स एफसी का पहला लक्ष्य प्रतिष्ठित एमएफए महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतना और फिर महिला फुटबॉल की घरेलू प्रतियोगिता के शीर्ष स्तर पर लगातार प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार हासिल करना है.
वॉरियर्स एफसी, कैप्री स्पोर्ट्स का फुटबॉल की दुनिया में पहला कदम है, जिसका उद्देश्य Mumbai में महिला फुटबॉल की प्रतिष्ठा को बढ़ाना है. साथ ही, उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और विकास के अलावा सर्वश्रेष्ठ कोचों और खेल विज्ञान पेशेवरों तक पहुंचना है.
टीम की मेंटर अदिति चौहान ने कहा, “कैप्री स्पोर्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों को महिला फुटबॉल में निवेश करते और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्रणाली बनाने के लिए जिम्मेदारी लेते देखना बहुत अच्छा है. मैं न केवल खिलाड़ियों के साथ, बल्कि प्रबंधन के साथ भी अनुभव और ज्ञान साझा करने के लिए उत्सुक हूं. हम खेल के समग्र विकास के लिए काम करेंगे और भविष्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को तैयार करेंगे.”
कैप्री स्पोर्ट्स के कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स निदेशक अपूर्व गुप्ता ने कहा, “वॉरियर्स एफसी कैप्री स्पोर्ट्स के लिए सिर्फ एक फुटबॉल टीम से कहीं बढ़कर है. यह भारत में महिला फुटबॉल पर दीर्घकालिक प्रभाव डालने का एक रणनीतिक अवसर है. इसकी शुरुआत जमीनी स्तर से होगी. अदिति चौहान अपने साथ अमूल्य अनुभव और विशेषज्ञता ला रही हैं. हमारा मानना है कि हमारे पास वास्तव में बड़े परिवर्तन के लिए जरूरी सभी संसाधन हैं.”
निदेशक जिनिशा शर्मा ने कहा, “वॉरियर्स एफसी के साथ, हमारा लक्ष्य एक ऐसा क्लब बनाना है, जो न केवल उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करे, बल्कि भारतीय महिला फुटबॉल के उत्थान में सार्थक योगदान दे.”
–
पीएके/एबीएम
The post मुंबई महिला लीग : अदिति चौहान के मार्गदर्शन में ‘वॉरियर्स एफसी’ वापसी को तैयार appeared first on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 जुलाई 2025 : आज सावन शिवरात्रि व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रियाˏ
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक