पलामू, 24 सितंबर . Jharkhand के पलामू जिले की Police ने पाटन थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को हुई लूट और मारपीट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे के साथ उसके सहयोगी गोलू कुमार और विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह घटना पाटन थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर हुई थी, जहां तीनों आरोपियों ने एक कार सवार शख्स को अचानक घेर लिया. पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई और फिर उसकी कार छीनकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Police अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई. मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अपने दो सहयोगियों गोलू कुमार और विकास कुमार के नाम का खुलासा किया.
अमित की निशानदेही पर Police ने गोलू और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई.
Police के अनुसार, मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं. Police अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
मनोहर लाल ने कसा कांग्रेस पर तंज, पूछा-सबको साथ लेकर चलने में क्या बुराई है?
चीन और क्यूबा के राष्ट्रपतियों ने राजनयिक संबंधों की 65वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने महिला सिपाहियों के साथ भोजन कर सुनीं समस्याएं और किया सम्मानित
ओडिशा के लिए ऐतिहासक दिन, 2036 तक राज्य को विकसित बनाना लक्ष्य : सूर्यवंशी सूरज
नदियों के संरक्षण और संवर्धन पर चीन दे रहा है बहुत ध्यान