Mumbai , 4 नवंबर . मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कई अलग-अलग कहानियां हैं, लेकिन कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हर फिल्म में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार है ‘जाना’. यह किरदार पहली बार फिल्म ‘स्त्री’ में देखने को मिला था, लेकिन लोकप्रियता को देखते हुए धीरे-धीरे यह मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की कई फिल्मों को जोड़ने वाला अहम किरदार बन गया.
इस किरदार को निभा रहे Actor अभिषेक बनर्जी ने से इस सफर के अनुभव और अपने किरदार के विकास पर खुलकर बातचीत की.
से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”जाना के किरदार के आगे बढ़ने की कहानी स्वाभाविक और दिलचस्प है. जब मैंने पहली बार ‘स्त्री’ में जाना का रोल निभाया, तो मुझे और टीम को भी नहीं पता था कि यह किरदार आने वाली फिल्मों में इतनी अहम भूमिका निभाएगा. हर नई फिल्म के साथ जाना का किरदार बढ़ता और बदलता गया, लेकिन उसकी मौलिक पहचान हमेशा बनी रही.”
अभिषेक इसे अपने करियर का एक खास अनुभव मानते हैं क्योंकि किसी भी Actor को एक ही किरदार को इतनी फिल्मों में निभाने का बहुत कम अवसर मिलता है.
अभिषेक ने अपने किरदार की लोकप्रियता में निर्देशक और लेखक टीम की भूमिकाओं को भी सराहा. उन्होंने कहा, ”अमर कौशिक, दिनेश विजान, नीरेन भट्ट और पूरी लेखन टीम ने जाना को हर फिल्म में अहम बनाया है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि चाहे फिल्म ‘स्त्री’ हो, ‘भेड़िया’ हो, ‘मुंज्या’ हो या फिर ‘थामा’, जाना हर कहानी में अपने आप को फिट कर सके. यह टीम जाना की रूह को हमेशा बनाए रखती है और हर कहानी में उसे प्रासंगिक बनाना जानती है.”
जाना का सबसे खास पहलू यह है कि वह हर फिल्म के माहौल और कहानी में आसानी से फिट हो जाता है.
अभिषेक ने कहा, ”हर बार जब मैं जाना के किरदार को निभाता हूं, तो मुझे हैरानी होती है कि टीम किस तरह मजेदार तरीके से कहानी से जुड़ा रखती है. जाना हर जगह अपने आप को ढाल लेता है और ऐसा लगता है कि वह इस यूनिवर्स का हिस्सा ही है.”
अभिषेक ने हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में जाना का किरदार निभाया था. इसको लेकर Actor ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि दर्शक अभी भी जाना को देखना पसंद करते हैं और उसकी यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं.
अभिषेक का मानना है कि जाना का सफर उतना ही अप्रत्याशित और मनोरंजक है जितना कि पूरा मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स. हर फिल्म में उसका किरदार नया अनुभव देता है और दर्शकों को हंसाता भी है.
–
पीके/एबीएम
You may also like

Chinese Big Demand: चीन की डिमांड पर भारत झोंकने जा रहा पूरी ताकत, बनेगा रिकॉर्ड, बदलेंगे समीकरण?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी... मोहम्मद शमी को फिर रखा बाहर

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

लखनऊ: 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार

Health Benefits Of Spices : 40 के बाद महिलाओं के लिए सुपरफूड हैं ये देसी मसाले, हेल्थ प्रॉब्लम होंगी गायब




