New Delhi, 14 अगस्त . फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने Thursday को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विरोधी दलों की ओर से निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर आपत्ति जताई.
मुकेश राजपूत ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि इन लोगों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. इतना ही नहीं, इन्होंने Supreme court का भी दरवाजा खटखटाया. लेकिन, मैं यहां पर एक बात पर बल देना चाहूंगा कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत जितने भी फर्जी मतदाता हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. मान लीजिए, अगर किसी मतदाता की मौत हो चुकी है या कोई मतदाता कहीं और जाकर रहने लगा है, मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत ऐसे ही सभी लोगों का नाम चिन्हित किया जा रहा है. यह प्रक्रिया आज से नहीं, बल्कि मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब से चली आ रही है. लेकिन, अब कुछ विरोधी दल इसे लेकर लोगों के बीच में गलत जानकारी दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
भाजपा नेता ने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस की ऐसी स्थिति हो चुकी है कि अगर यह पार्टी कहीं पर चुनाव जीत जाती है, तो तब चुनाव आयोग बिल्कुल ठीक रहता है. तब ये लोग चुनाव आयोग पर किसी भी प्रकार का सवाल खड़ा नहीं करेंगे. लेकिन, जब इस पार्टी को किसी प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ता है, तो ये लोग चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करना शुरू कर देते हैं. यह कैसी स्थिति है? जब राजनीतिक परिणाम इनके पक्ष में रहता है, तो चुनाव आयोग ठीक रहता है और जब परिणाम इनके विरोध में रहता है, तो ये लोग चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करना शुरू कर देते हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब 340 सीटों से 240 सीटों पर आ जाती है, तब ईवीएम ठीक रहता है. अगर भाजपा 440 सीट पर आ जाती है, तब इन लोगों को चुनाव आयोग और ईवीएम से आपत्ति हो जाती है. Lok Sabha चुनाव के वक्त भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मनगढंत आरोप लगा रहे थे. ये लोग चिल्ला रहे थे कि मोदी जी तीसरी बार आ जाएंगे, तो ये लोग संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. लेकिन, अब तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार भी पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी अब तक कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया है. प्रधानमंत्री जिस तरह से आरक्षण और संविधान का सम्मान करते हैं, उतना सम्मान आज तक किसी ने नहीं किया है. संविधान हमारे प्रधानमंत्री मोदी के लिए श्रद्धा का विषय है. जितना सम्मान प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान का किया है, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया.
वहीं, पूजा पाल की ओर से सीएम योगी की तारीफ किए जाने पर कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में कई बड़े माफिया थे, जिन्हें Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मिट्टी में मिला दिया. जिन अपराधियों को सपा के सरकार में संरक्षण प्राप्त था, आज की तारीख में उन सभी अपराधियों को सीएम योगी की सरकार में मिट्टी में मिला दिया गया है. आज की तारीख में उन सभी अपराधियों का कोई नामो निशाना नहीं है. आज की तारीख में प्रदेश में सभी लोग सुकून से रह रहे हैं, लोग इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि सीएम योगी के शासनकाल में अपराधियों के बीच कानून व्यवस्था को लेकर खौफ है. लोग इस बात को कह रहे हैं कि योगी जी के शासनकाल में लोगों में डर का माहौल है. पहले ऐसा नहीं था. यूपी में कानून व्यवस्था का शासन स्थापित हो रहा है. पहले यहां पर लोग व्यापार करने से डरते थे. लेकिन, आज यहां पर लोग बिना किसी डर के अपना व्यापार स्थापित कर पा रहे हैं. इसके पूरी तरह से श्रेय सीएम योगी को जाता है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आजादी के दिन प्रदेश के सभी घरों में एक तिरंगा लगना चाहिए, ताकि सभी लोगों को इस बात का एहसास हो कि किस तरह से हमें आजादी मिली. हर जगह तिरंगा लगाया जाना चाहिए. तिरंगा लगाने से हमें इस बात का एहसास होगा कि कितनी चुनौतियों को पार करने के बाद हमें यह आजादी मिली है. आजादी की राह हमारे लिए आसान नहीं रही है. हर घर में तिरंगा लगाना चाहिए. यह हमारे लिए गौरव की बात है. यह हमारी आन बान शान है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
महराजगंज में 33 साल पुराने मामले में दोषियों को मिली सजा
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में, उप मुख्यमंत्री देवड़ा जबलपुर और शुक्ल शहडोल में करेंगे ध्वजारोहण
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को आधी रात गूंजेगी बांसुरी की तान, नंद के घर होगा लाल का जन्म
मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्गˈ से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video