भुवनेश्वर, 25 अप्रैल . ओडिशा एफसी के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी पंजाब एफसी की टीम शनिवार को कलिंगा सुपर कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में एफसी गोवा से भिड़ेगी. यह मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
पंजाब एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं एफसी गोवा ने आई-लीग की गोकरुलम केरल एफसी को भी इसी स्कोरलाइन से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया.
‘शेरों’ ने राउंड ऑफ 16 में मेजबान टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था, जिसमें अस्मिर सुल्जिक, एजिक्यल विडाल और निहाल सुदीश ने गोल किए. वहीं एफसी गोवा के लिए इकर ग्वारोट्शेना ने हैट्रिक लगाई थी और वह पंजाब की रक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
मैच से पहले पंजाब एफसी के हेड कोच पनागियोतिस डिल्मपेरिस ने कहा, “हमने ओडिशा के खिलाफ अपने मौके अच्छे से भुनाए. हालांकि, ओडिशा ने हमारे खिलाफ कई मौके बनाए, जो इस सीजन में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे अधिक हो सकते हैं. हम नहीं चाहेंगे कि गोवा के खिलाफ भी ऐसा हो.”
जब उनसे टीम चयन और चोट की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो डिल्मपेरिस ने कहा, “पहले मैच में कुछ खिलाड़ी नहीं खेले थे, जैसे कि लुका माईसेन और फिलिप मर्ज्लजाक. उन्होंने क्वार्टर फाइनल से पहले अभ्यास किया है और हमें उम्मीद है कि हमारे पास कल के मैच के लिए पूरी टीम उपलब्ध होगी.”
भारतीय सुपर लीग के इस सीजन में एफसी गोवा ने पंजाब एफसी को दोनों मुकाबलों में हराया था — गोवा में 2-1 और नई दिल्ली में 1-0 से. पंजाब एफसी इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा.
पंजाब एफसी के युवा खिलाड़ी मुहम्मद सुहैल एफ. ने कहा, “हमने दोनों बार गोवा के खिलाफ अच्छा खेला लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया. हम उम्मीद करते हैं कि पहले मैच की तरह ही प्रदर्शन करें और इस बार जीत हासिल करें.”
एशियाई टूर्नामेंट में जगह बनाने का सपना लेकर पंजाब एफसी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा और मैनोलो मार्क्वेज की टीम के खिलाफ सकारात्मक नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगा.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
पांडु में जम्मू-कश्मीर के हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
भारत के साथ सिंधु जल संधि और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
CMF Phone 2 Pro Launches April 28: All Confirmed Upgrades Over CMF Phone 1
अवैध खदान में लगी आग को बुझाएं, अवैध खनन पर लगाएं रोक : डीसी
मंच ने आतंकी हमले के खिलाफ निकाला विरोध मार्च