Mumbai , 7 अगस्त . टीवी एक्ट्रेस मोहक मटकर ने शो ‘सरू’ के नए एपिसोड के लिए पारंपरिक राजस्थानी कठपुतली डांस सीखने का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए चुनौतीपूर्ण तो था लेकिन काफी शानदार भी रहा. कठपुतली डांस को सीखने के लिए उन्हें अपनी आरामदायक जिंदगी से बाहर निकलना पड़ा.
मोहक ने कहा, “सरू का किरदार मेरे लिए बहुत खास है. यह डांस का सीक्वेंस भी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें दर्शक सरू का एक नया पहलू देख पाएंगे. मुझे डांस से हमेशा प्यार रहा है, और मैं क्लासिकल डांस भी करती हूं, इसलिए यह नया डांस स्टाइल सीखना मेरे लिए बहुत मजेदार अनुभव था.”
उन्होंने बताया कि राजस्थानी कठपुतली डांस में सारा खेल हाथों और कहानी बताने वाले भावों का होता है.
मोहक ने कहा, “मुझे खुशी है कि सरू के किरदार में इस राजस्थानी डांस को जोड़ा गया; इससे मुझे हमारी परंपरा को अपनाने का मौका मिला. हाथों के इशारे और कठपुतली का डांस हर एक कदम पर राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस डांस के लिए मैंने कॉस्ट्यूम टीम के साथ भी करीब से काम किया, ताकि मेरे किरदार सरू का लुक पूरी तरह से असली और सही लगे. हर छोटी चीज का खास ध्यान रखा गया. मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक इस खूबसूरत संस्कृति और कहानी कहने के अंदाज को देखने वाले हैं.”
इससे पहले एक इंटरव्यू में मोहक मटकर ने सीरियल को लेकर बात करते हुए कहा, ”यह मेरा पहला लीड रोल है. जब मैंने शो की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि यह वो कहानी है, जिसका हिस्सा मैं बनना चाहती थी! ‘सरू’ सिर्फ एक शो या किरदार नहीं है. वह सहनशीलता और अटूट हौसले का प्रतीक है. मुझे उम्मीद है कि मैं ‘सरू’ और उसके मुश्किल सफर के जरिए दूसरों को भी अपनी आवाज खोजने के लिए प्रेरित कर सकूंगी.”
टीवी धारावाहिक ‘सरू’ रोजाना जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
पीके/केआर
The post ‘सरू’ के लिए मोहक मटकर ने सीखा राजस्थानी कठपुतली डांस, कहा- ‘चुनौतीपूर्ण था लेकिन मजेदार भी’ appeared first on indias news.
You may also like
ध्रुव जुरेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और रजत पाटीदार भी खेलेंगे अब इनकी कप्तानी में
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज