Patna, 12 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता आलोक कुमार मेहता ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल पर कहा कि यह सिर्फ अनुमान है और इसे अनुमान के तौर पर ही लेना चाहिए. राजद नेता के अनुसार, 14 नवंबर को पता चलेगा कि बिहार में किसकी Government बन रही है.
राजद नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ और शाम को एग्जिट पोल सामने आए. मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी हो रही है. कई एग्जिट पोल में एनडीए को 140 से 160 सीटें दी गई हैं. वही, महागठबंधन को 100 सीटों से कम पर रखा गया है.
राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने Patna में से बातचीत की. उन्होंने मैटराइज एग्जिट पोल पर कहा कि ये केवल अनुमान हैं और उन्हें इसी रूप में देखा जाना चाहिए.
एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त पर उन्होंने कहा कि यह अनुमान है और एनडीए भी अनुमान ही लगा रहा है, लेकिन वास्तविक परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इस चुनाव में महागठबंधन कितनी सीटें जीत सकता है, जब इस पर राजद नेता से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हम कोई अनुमान नहीं लगा रहे हैं कि हम कितनी सीटें जीतेंगे. प्रजातंत्र में जनता मालिक है और उसने मतदान किया है. ईवीएम 14 नवंबर को खुलेगा तो सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में अगली Government कौन बना रहा है.
गौरतलब है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड स्तर पर वोटिंग हुई है. खास बात यह है कि महिला मतदाताओं ने वोटिंग में काफी रुचि दिखाई. पहले और दूसरे चरण के मतदान के वक्त पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में महिलाएं मत का प्रयोग करने के लिए पहुंची. अब 14 नवंबर का इंतजार है, जब तस्वीर साफ होगी कि मतदाताओं का वोट किस गठबंधन को मिला है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

टीम इंडिया के स्पिनर्स से पहले इस गेंदबाज से बचना होगा... साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी टेंशन, तहस-नहस कर देगा ये बॉलर

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें




