अगली ख़बर
Newszop

राहुल गांधी जननायक या खलनायक, यह समझने की जरूरत: दानिश आजाद अंसारी

Send Push

Lucknow, 6 अक्‍टूबर . कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा द्वारा Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘जन नायक’ कहे जाने पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि वह जन नायक हैं या खलनायक समझने की ज‍रूरत है.

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने से खास बातचीत के दौरान कहा, “वह ‘जननायक’ हैं या ‘खलनायक’, यह हमें समझने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरह के कार्य वह करते हैं, जैसे विदेश जाकर India पर उंगली उठाना, उससे साफ पता चलता है कि वह नेता से ज्यादा खलनायक हैं.”

रायबरेली में हिंसा के दौरान युवक की पीटकर हत्‍या की घटना पर अंसारी ने कहा, “घटना की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच की जा रही है. सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘पीओके India के घर के एक कमरे जैसा है’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारा मानना है कि हम सभी India की समृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम सभी का लक्ष्य एक है. हर जाति, धर्म और आस्था के लोगों को विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. हमारा निरंतर प्रयास है कि देश की पूरी आबादी एकजुट रहे और विकास और उन्नति की ओर एक साथ आगे बढ़े.”

अंसारी ने Union Minister किरेन रिजिजू द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को देश को बांटने की साजिश बताए जाने पर कहा, “हमारा देश और उत्तर प्रदेश राज्य हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमें प्रेम, सद्भाव और आपसी सम्मान के साथ रहना चाहिए, यह बेहद जरूरी है. कोई अगर बहकाने की कोशिश करे तो हमें उसके एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए. सजग नागरिक की तरह अपने अधिकारों का इस्‍तेमाल सही जगह करना चाहिए.

अंसारी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्‍होंने कहा कि बिहार की जनता ने दोबारा से एनडीए की Government को प्रदेश में लाने का फैसला किया है. बिहार की अस्मिता को बढ़ाने के साथ पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के उत्थान और रोजगार के लिए काम किया गया है. इसकी वजह से वहां दोबारा भाजपा-एनडीए की Government बनेगी.

अंसारी ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने कहा कि यूपी में मुस्लिमों पर भाजपा Government अत्‍याचार कर रही है. दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि समाज को बांटकर Political रोटियां सेंकने वालों से सावधान रहना चाहिए. समाज तरक्‍की और रोजगार की तरफ बढ़े, यही प्राथमिकता होनी चाहिए. प्रदेश Government प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है.

एएसएच/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें