चेन्नई, 9 अगस्त . निर्देशक सेल्वमणि सेल्वराज की बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ के मेकर्स ने Saturday को फिल्म का पहला रोमांटिक गाना ‘पनिमलरे’ रिलीज कर दिया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गाने को पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारी फिल्म का पहला गाना ‘पनिमलरे’, अब रिलीज हो गया है. गाने की इस मनमोहक लय के साथ जुड़ें और 12 सितंबर को सिनेमाघरों में ‘कांथा’ की कहानी जानें.”
दुल्कर सलमान और भाग्यश्री बोर्से पर फिल्माए गए गीत को झानु चांथर और शिवम ने संगीत में पिरोया है. वहीं, इसके बोल कुट्टी रेवती ने लिखे हैं, जबकि अतिरिक्त बोल शिवम और दीपिका कार्तिक कुमार ने लिखे हैं. गाने को प्रदीप कुमार और प्रियंका एन.के. ने गाया है.
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया. टीजर की शुरुआत एक घोषणा के साथ होती है, जिसमें बताया जाता है कि फिल्म ‘सान्था,’ जो कि मॉडर्न स्टूडियोज द्वारा बनाई जा रही है, तमिल सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म होगी. अय्या (समुथिरकानी) इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं, जबकि दुलकर सलमान इसमें हीरो हैं.
1950 के दशक के मद्रास की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर है, जो उस दौर की परंपराओं और आधुनिकता के टकराव को दर्शाएगी. यह फिल्म दर्शकों को उस युग में ले जाएगी, जहां कहानी से जुड़ाव गहरा होता था. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में दमदार अभिनय, समृद्ध कहानी और शानदार विजुअल्स हैं.
‘कांथा’ का निर्माण स्पिरिट मीडिया और वायफरर फिल्म्स ने मिलकर किया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मशहूर दानी सांचेज लोपाज ने की है. था. रामलिंगम आर्ट डायरेक्टर हैं और संपादन लेवलिन एंथनी गोंसाल्वेस ने किया है. यह फिल्म 12 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एनएस/केआर
The post दुलकर सलमान की ‘कांथा’ का पहला गाना ‘पनिमलरे’ रिलीज appeared first on indias news.
You may also like
दो वोटर कार्ड मामले में पटना जिला प्रशासन ने बिहार के डिप्टी सीएम को पत्र जारी कर मांगा जवाब
मुस्लिम युवती बनी 'शारदा', महादेव के सामने लिए सात फेरे; वजह जानकर चौंक जाएंगे!
'राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे', सपा सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ही उठा दिए सवाल
रात के अंधेरे में भाभी को जंगल में ले गया देवर, फिर हुआ कुछ ऐसा!
Aaj Ka Rashifal 12 August 2025: जाने क्या कहते है आज आप के सितारे और कैसा रहेगा आप का दिन