New Delhi, 12 नवंबर . दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. Wednesday को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला भारतीय टीम ने 209 रन के बड़े अंतर से जीता.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 292 रन बनाए थे. कप्तान दीपिका टीसी बी3 ने 58 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली थी. फूला सरेन बी3 ने 22 गेंदों पर नाबाद 54, अनेखा देवी बी2 ने 14, अनु कुमारी बी1 ने 14 और काव्या वी बी1 ने नाबाद 12 रन बनाए. इसके अलावा भारतीय टीम को 52 अतिरिक्त रन और 26 पेनल्टी रन मिले.
293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 57 रन पर सिमट गई.
दीपिका टीसी बी3 को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
India ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था.
दिन का पहला मुकाबला नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 87 रन बनाए थे. बी3 मिहिरानी दुलांजलि ने 23 रन बनाए थे. नेपाल की तरफ से कांति योगी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. बिनीता पुन ने 11 रन देकर 1 विकेट लिया.
88 रनों का लक्ष्य नेपाल ने 5.2 ओवर में हासिल कर लिया. मनकेशी चौधरी ने 22 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली. मनकेशी की इस विस्फोटक पारी के दम पर नेपाल ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. मनकेशी चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप का आयोजन India और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है. टूर्नामेंट 11 से 23 नवंबर तक खेला जाएगा. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नेपाल, Pakistan, श्रीलंका और अमरीका की टीम विश्व कप में हिस्सा ले रही है.
–
पीएके
You may also like

जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण प्रयासों में सहभागी बनें एनजीओ : राज्यपाल पटेल

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा




