New Delhi, 16 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने Wednesday को निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को आदतन अपराधी करार देते हुए कहा कि वे अपराध करते रहेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है जब Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में दर्ज केस की सुनवाई में उन्हें Tuesday को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई. यह मामला वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में दिए गए कथित अपमानजनक बयान से जुड़ा हुआ है.
भाजपा प्रवक्ता ने से बातचीत में कहा कि यह वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों को पीट रहे थे. भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में उन्हें जमानत मिली है. इन बयानों को लेकर राहुल गांधी में कोई शर्मिंदगी भी नहीं है. वह आदतन अपराधी है और अपराध करतें रहेंगे. जमानत मिलने के बाद भी वह फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रहे थे, उनमें इतनी ही शर्म बची है.
तेलंगाना की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी जाती है, चीजें बिगड़ जाती हैं. कांग्रेस का मतलब बस तबाही है. इसलिए यह कोई नई बात नहीं है. तेलंगाना में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने अशोक गहलोत के एक बयान पर कहा कि अशोक गहलोत शायद किसी नई याददाश्त ताजा करने वाली बीमारी से ग्रस्त हैं. वह कह रहे थे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राजीव गांधी का सपना था. राजीव गांधी का 1991 में निधन हो गया था. उस समय, मुझे नहीं पता कि दुनिया में किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सुना भी था या नहीं. फिर भी यह राजीव गांधी का सपना बन गया. एक परिवार की तारीफ करने में ये लोग अपने ज्ञान का परिचय ऐसे देते हैं जो जनता में शक पैदा करता है.
–
डीकेएम/एएस
The post राहुल गांधी आदतन अपराधी, वह अपराध करते रहेंगे : अजय आलोक first appeared on indias news.
You may also like
भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है : पंकज कुमार सिंह
बिहार : शेखपुरा के लोगों को मिली पेंशन की बढ़ी राशि, लाभार्थी आर्थिक रूप से हुए मजबूत
गांधीनगर : 11,735 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा, सीएम बोले- विकसित गुजरात के निर्माण का प्रतीक
असम में तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए : मलिक मोतासिम खान
'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार