Next Story
Newszop

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के तराने, सेना व अर्धसैनिक बलों के बैंड देंगे विशेष प्रस्तुतियां

Send Push

New Delhi, 13 अगस्त . भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के कई ऐतिहासिक और प्रमुख स्थलों पर सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल और राष्ट्रीय कैडेट कोर के बैंड देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देंगे. इन लाइव संगीत कार्यक्रमों का उद्देश्य आजादी के जश्न को और भव्य व यादगार बनाना है, जिससे नागरिक लय, अनुशासन और उत्साह से भरपूर देशभक्ति का अनुभव कर सकें.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इंडिया गेट पर भारतीय सेना बैंड, सेंट्रल पार्क, सीपी पर भारतीय नौसेना बैंड, कर्तव्य पथ पर भारतीय वायु सेना बैंड, लाल किला पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बैंड, बुद्धा पार्क नोएडा में भारतीय तटरक्षक बैंड, कुतुब मीनार पर एनसीसी बैंड, विजय चौक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का बैंड देशभक्ति की धुन प्रस्तुत करेंगे. इनके अलावा New Delhi रेलवे स्टेशन, पुराना किला, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक व New Delhi रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

रक्षा के मुताबिक, भारत में सैन्य बैंड की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है, जो समय के साथ राष्ट्रीय एकता और गर्व का प्रतीक बन गई. सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के बैंड ने दशकों से राष्ट्रीय समारोहों, सरकारी आयोजनों और राज्य यात्राओं में अपनी शानदार प्रस्तुतियों से गौरव बढ़ाया है. वहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड ने भी परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल प्रस्तुत किया है. आरपीएफ बैंड रेलवे सुरक्षा की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि एनसीसी बैंड युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता है.

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस वर्ष बैंड प्रस्तुतियां केवल पारंपरिक स्थलों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और सांस्कृतिक केंद्रों में भी आयोजित होंगी. इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, सैन्य धुनें और शास्त्रीय संगीत शामिल होगा, जो गर्व और सामूहिकता की भावना को प्रबल करेगा. ये प्रस्तुतियां स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का माध्यम बनेंगी.

इस अवसर पर 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 96 शहरों में भी इसी तरह के बैंड कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राजधानीवासी शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों में किसी भी स्थल पर पहुंचकर इस अनोखे देशभक्ति के माहौल का आनंद ले सकते हैं. इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक, इन बैंडों की मधुर धुन स्वतंत्रता का संदेश हर दिल तक पहुंचाएंगी और इस स्वतंत्रता दिवस को अविस्मरणीय बना देंगी.

जीसीबी/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now