Bhopal , 19 जुलाई . मध्यप्रदेश के युवा खेल एवं कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस द्वारा घोटालों को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा में राज्य में कथित घोटालों को मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि विधानसभा सत्र में हर विधायक को अपनी बात कहने का अधिकार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. सदन में अगर तथ्यों के आधार पर बात होगी तो सदन के समय और जनता के पैसे का सदुपयोग होगा. अगर राजनीति को चमकाने के लिए आरोप लगाकर मीडिया की सुर्खियां बनना चाहें तो फिर वैसा ही होगा जैसा पहले होता रहा है.
उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि कांग्रेस को चाहिए कि वह नकारात्मक सोच के साथ कोई आरोप लगाने से पहले तथ्यों पर बात करे; तथ्य पर बात होगी तो सरकार उसका जवाब देगी. राज्य की सरकार वर्तमान में सदन के मंच का सदुपयोग करते हुए जनता की समस्या का निदान भी करना चाहती है और प्रदेश में सुशासन भी स्थापित करना चाहती है.
कांग्रेस राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. इसका जवाब देते हुए मंत्री सारंग ने कहा, राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है. Chief Minister के साफ और स्पष्ट निर्देश भी हैं दोषियों पर कार्रवाई करने के, मगर कांग्रेस बगैर किसी मुद्दे के जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. किसी एक घटना को लेकर कांग्रेस का रवैया ठीक नहीं है, जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों पर कार्रवाई होगी, उन्हें सजा मिलेगी. कांग्रेस को अपनी सरकार के समय को याद करना चाहिए. कांग्रेस भूल गई जब कमलनाथ Chief Minister थे, तब Chief Minister आवास से एक किलोमीटर दूर ही दुष्कर्म हो जाता था और कमलनाथ की सरकार के समय पूरे प्रदेश में हाहाकार बचा हुआ था.
हरदा में मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हो रही हैं तो ऐसा नाम नहीं होना चाहिए. इस बात को लेकर आपत्ति है तो नाम बदल जाना चाहिए. नर्मदा मैया हमारी आस्था का विषय है; प्रदेश की जीवनदायिनी है नर्मदा.
राज्य के Chief Minister मोहन यादव निवेश लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के मकसद से काॅन्क्लेव और समिट का आयोजन कर रहे हैं. उनके विदेश प्रवास जारी हैं. इस पर मंत्री सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही है. केंद्र सरकार ने भी सरकारी नौकरी से लेकर स्वरोजगार के बहुत अवसर उपलब्ध कराए हैं. इतना ही नहीं, State government भी सरकारी विभाग में जो बैकलॉग है उसको पूरा करने का प्रयास कर रही है.
–
एसएनपी/डीएससी
The post मध्य प्रदेश सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार: विश्वास सारंग first appeared on indias news.
You may also like
यूपी : 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित कांवड़ में व्योमिका सिंह, सोफिया कुरैशी के साथ ब्रह्मोस और राफेल की झलक
सहकारी बैंक के संस्थापक के खिलाफ मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, 15 ठिकानों पर छापेमारी
ओडिशा: पुरी में नाबालिग छात्रा को जलाने का मामला, गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
पेपर लीक प्रकरण में डामोर को जमानत नहीं
न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश जारी, अफसरों की 25 को बैठक