ठाणे, 30 जुलाई . महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने ठाणे में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि Mumbai के बाद अब ठाणे को ‘लाउडस्पीकर मुक्त’ बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. सोमैया ने आरोप लगाया कि मस्जिदों में हाईकोर्ट और पुलिस प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है.
भाजपा नेता Wednesday को ठाणे पहुंचे. उन्होंने कहा, “मैं ठाणे आया हूं. मैं ठाणे पुलिस और आसपास के पुलिस थानों के अधिकारियों से मिल रहा हूं. मैंने उनसे एक अनुरोध किया है कि अगर Mumbai को लाउडस्पीकरों से मुक्त बनाया जा सकता है, तो ठाणे को भी लाउडस्पीकर मुक्त बनाया जाना चाहिए.”
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, “मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने मुझे बताया कि वहां 150 से ज्यादा मस्जिदें और मदरसे लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुल मिलाकर 600 से ज्यादा लाउडस्पीकर हैं और किसी ने भी इसकी अनुमति नहीं ली है.”
सोमैया बोले, “हमने लाउडस्पीकर मुक्त ठाणे अभियान की शुरुआत की है. ठाणे में 80 प्रतिशत मस्जिदें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करती हैं और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. पुलिस भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.”
अपने अभियान की जानकारी देते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि हम अगले हफ्ते पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे और एक महीने के भीतर ठाणे लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक 50 प्रतिशत ठाणे लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा. वहीं, 31 अगस्त तक पूरा शहर लाउडस्पीकर मुक्त हो जाएगा.
गणेशोत्सव में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों पर सोमैया ने कहा, “त्योहारों के समय सरकारी अनुमति ली जाती है. लेकिन, मस्जिदों में दिन में 5 बार तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं, जिन पर कोई ध्वनि सीमा लागू नहीं होती. यह कानून के दायरे से बाहर बताया जाता है, जो गलत है.”
–
डीसीएच/एबीएम
The post ठाणे से 31 अगस्त तक हटाए जाएंगे अवैध लाउडस्पीकर : किरीट सोमैया appeared first on indias news.
You may also like
शुभमन गिल ने तोड़ा महान सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने टीम इंडिया के नंबर 1 टेस्ट कप्तान
सावन विशेष : यहां अग्नि रूप में दर्शन देते हैं महादेव, 'पंच भूत स्थलों' में से एक मंदिर का 217 फुट ऊंचा है 'राज गोपुरम'
एक सप्ताह में कितनी शराबˈ पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट
शिलाजीत का बाप है येˈ फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
"कहानी मेरी" आत्मा की एक संगीतमय यात्रा का प्रतीक है: सोनू निगम