Patna, 25 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें गठबंधन का नेता मानने से साफ इनकार कर दिया है.
मयूख ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि तेजस्वी, जो खुद को बिहार की राजनीति में बड़ा नेता बताते थे, उनकी हकीकत अब सामने आ चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तेजस्वी वाकई नेता हैं तो कांग्रेस से गठबंधन का नेतृत्व स्वीकार करने की मांग क्यों नहीं करते?
मयूख ने कहा, “यह कांग्रेस और राजद का आंतरिक मामला है, इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. हम पहले ही कह चुके थे कि यह गठबंधन अवास्तविक और ‘उल्टा-पुल्टा’ है. अब कांग्रेस ने तेजस्वी को नेता मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते वे अकेले रथ यात्रा निकालने को मजबूर हैं. बिहार की जनता ने भी उन्हें नकार दिया है.”
इस बीच, भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत रणनीति बनाई है. मयूख ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अनुभवी नेताओं की एक मजबूत टीम गठित की है. Union Minister धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो लंबे समय से बिहार की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने से जुड़े हैं. उनके साथ Union Minister सी.आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी बनाया गया है.
मयूख ने दावा किया कि इस मजबूत नेतृत्व में भाजपा बिहार चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा, “हमारी टीम बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को समझती है और उनके लिए काम करने को तैयार है. यह गठबंधन और तेजस्वी के स्वयंभू नेतृत्व की सच्चाई को उजागर करता है.”
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like
ट्रंप के 'गाजा पीस प्लान' का पीएम मोदी ने खुलकर किया समर्थन, इजरायली बंधकों की रिहाई को बताया निर्णायक कदम
167 मिलियन साल पहले का डरावना शिकारी, करता था छोटे डायनासोर का शिकार
गुरग्राम के सरहौल टोल पर जाम से निपटने के लिए बनेगा 'ट्रैफिक आईलैंड', 400 से अधिक बैरिकेड लगाए
“सब ठीक होने वाला है…” पवन सिंह से रिश्ता सुधारने के लिए ज्योति सिंह लखनऊ में करेंगी मुलाकात
राजस्थान: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख