Mumbai , 8 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi 8 और 9 अक्टूबर को Mumbai में रहेंगे. इस दौरान कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
इस दौरान वे नवी Mumbai अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और Mumbai मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, कई नई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही, वे देश के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप ‘Mumbai वन’ का भी शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Prime Minister मोदी 8 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे नवी Mumbai पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए Governor आचार्य देवव्रत, Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे, उपChief Minister अजित पवार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, Lok Sabha सांसद श्रीरंग बारणे सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. नवी Mumbai पहुंचने के तुरंत बाद Prime Minister हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. यह हवाई अड्डा क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इसके अलावा, Prime Minister मोदी Maharashtra के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल, अल्पकालिक रोजगार योग्यता कार्यक्रम (एसटीईपी) का भी उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम कौशल विकास को उद्योग की जरूरतों के साथ जोड़कर युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा. इस पहल को राज्य में रोजगार सृजन और कौशल विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
जानकारों का कहना है कि Prime Minister का यह दौरा Mumbai और नवी Mumbai के लिए विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. Mumbai वन ऐप से शहर में परिवहन सेवाएं आसान होंगी, जबकि मेट्रो और हवाई अड्डे जैसे प्रोजेक्ट क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देंगे. इस दौरे से Maharashtra में बुनियादी ढांचे और कौशल विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
ब्रिटिश पीएम के स्वागत में सजा सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन, विदेश मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
जिंदल लीडरशिप लेक्चर में बोले सचिन पायलट, 'मेट्रो शहरों से बाहर युवाओं में राजनीति को लेकर ज्यादा जुनून'
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था` शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
पहाड़ से आवाज आई, हम सीट के नीचे छिप गए… हिमाचल बस हादसे में दो बच्चों की कैसे बची जान, खुद बताया