Next Story
Newszop

चीनी विशेषता वाले वित्तीय विकास का रास्ता

Send Push

बीजिंग, 16 जुलाई . चीन के प्रसिद्ध थिंक टैंक ने हाल में रिपोर्ट जारी की कि आज चीन के अनोखे वित्तीय मार्ग का 40 साल पहले शी चिनफिंग के वित्तीय अन्वेषण और अभ्यास से गहरा संबंध है. इस रिपोर्ट में शी चिनफिंग की वित्तीय रणनीति के विकास की प्रक्रिया का सारांश किया गया और उक्त निष्कर्ष पता लगाया गया.

चीनी विशेषता वाले वित्त का सार लोगों को लाभ पहुंचाना है. इस विचारधारा का बीज वर्ष 1985 से 2002 तक बो दिया गया था, जब शी चिनफिंग ने फूच्येन प्रांत में काम किया.

शी चिनफिंग ने फूच्येन प्रांत के निंगत शहर में काम करते समय सामूहिक वन अधिकार में सुधार बढ़ाया और वन किसानों के लिए बैंक का द्वार खोला. आज निंगत में वन कवरेज 71.97 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जिसे “चीन का प्राकृतिक ऑक्सीजन बार” कहा जाता है.

फिर फूच्येन प्रांत के फूचो में काम करते समय शी चिनफिंग ने आवास निर्माण ऋण और जलीय कृषि स्टार्टअप ऋण आदि वित्तीय उत्पाद लॉन्च किए. इससे नाव चलाने वाले लोग गरीबी से बाहर निकले.

शी चिनफिंग ने कहा कि अर्थव्यवस्था शरीर है और वित्त रक्त है. दोनों एक साथ रहते हैं और एक साथ समृद्ध होते हैं. इसका मतलब है कि वित्त का कर्तव्य वास्तविक अर्थव्यवस्था की सेवा करना है. शी चिनफिंग के प्रोत्साहन में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में वित्त पोषण बढ़ाया गया, वित्त की सहायता में नवाचार बढ़ाया गया और चीन के प्रस्ताव से अंतर्राष्ट्रीय वित्त पोषण नियम में सुधार आया है.

वर्ष 2000 में शी चिनफिंग ने चेतावनी जारी की कि प्राकृतिक कानून का सम्मान करने की तरह वित्तीय कानून का सम्मान करना होगा, नहीं तो अवश्य कष्ट होगा. वर्ष 2001 में शी चिनफिंग के नेतृत्व में वित्तीय जोखिम प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित की गई.

राष्ट्रपति बनने के बाद शी चिनफिंग ने मौद्रिक नीति और मैक्रो-प्रूडेंशियल नीति का ढांचा पेश किया. इससे वित्तीय स्थिरता की रक्षा की गई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post चीनी विशेषता वाले वित्तीय विकास का रास्ता first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now