पुणे, 19 जुलाई . राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने से पहले स्थितियों की गंभीरता से समीक्षा नहीं की. उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी युद्ध से पहले दुश्मन देश की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करता है.
पूनावाला ने से बात करते हुए कहा कि हमने 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, लेकिन हमने ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट नहीं किया था. इजरायल ने ईरान पर हमले से पहले उसकी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया था, लेकिन हमने नहीं किया.
पूनावाला ने कहा कि हमने अपने अटैक में पीओके और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक हिट किया और उन्हें नष्ट किया. इसका पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था. उसके बाद हमने पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट किए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी तरह का हमला करता, उसके पहले ही हमारे ब्रह्मोस ने उनके नूर एयरबेस को नष्ट कर दिया था. इसी के बाद पाकिस्तान सीजफायर की मांग करने लगा. हमने उन्हें इसके लिए मजबूर किया.
पूनावाला ने कहा कि पाकिस्तान के पास चीन की तकनीक है. युद्ध होगा तो हमें भी नुकसान होगा. लेकिन, हमारे एयरफोर्स के एक भी जवान शहीद नहीं हुए. यह बहुत बड़ी बात है.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 यात्रियों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने 6 मई की रात में कार्रवाई की और पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के एयरबेस भी नष्ट हुए थे और उसे सैन्य स्तर पर बड़ा नुकसान हुआ था.
–
पीएके/डीकेपी
The post ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली नष्ट करनी चाहिए थी : तहसीन पूनावाला first appeared on indias news.
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें