बीजिंग, 9 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने Sunday को कंबोडिया किंगडम की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगाठ पर कंबोडिया के नरेश नोरोडोम सिहामोनी को बधाई संदेश भेजा.
चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि चीन हमेशा कंडोबिया द्वारा देश की स्थिरता सुरक्षित करने, स्वतंत्रता पर कायम रहने और विकास व पुनरुत्थान पूरा करने का डटकर समर्थन करता है.
शी चिनफिंग ने बल दिया कि इधर कुछ साल चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. पारस्परिक Political आवाजाही निरंतर गहरी हो रही है, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार हो रहा है, सांस्कृतिक आदान-प्रदान उल्लेखनीय है, जिसने दोनों दशों के जनता के लिए ठोस लाभ लाया है.
शी ने कहा कि मैं चीन-कंबोडिया संबंध के विकास को बड़ा महत्व देता हूं और नरेश सिहामोनी के साथ नेतृत्व कर नए युग में हर मौसम में चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को गहराने को तैयार हूं ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण मिले.
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोखोन को भी बधाई संदेश भेजा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

दारू-चखना और रातभर पार्टी...जेल में नाचते-गाते रहे हत्यारे-रेपिस्ट, कैदियों को VIP ट्रीटमेंट क्यों?

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा का सेक्सी अवतार में किलर डांस वीडियो वायरल, फैंस के छुड़ाए पसीने

एसआईआर में गड़बड़ी, आठ बीएलए पर प्राथमिकी, आठ को कारण बताओ नोटिस

पूर्व मंत्री डीपी यादव और पत्नी समेत नौ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मध्य प्रदेश में ठंड का असर हुआ तेज, भोपाल-इंदौर में पारा 10 डिग्री से नीचे, आज 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट




