Next Story
Newszop

34 साल के कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज का निधन, 1 महीने से आईसीयू में थे भर्ती

Send Push

Mumbai , 5 अगस्त . सैंडलवुड यानि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बुरी खबर आई. फेमस एक्टर संतोष बलराज का Tuesday सुबह 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने Tuesday को बेंगलुरु के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली.

संतोष बलराज को किडनी और लिवर में परेशानी थी, जिसके चलते उन्हें पीलिया हो गया था. एक्टर को अस्पताल में पिछले महीने ही भर्ती किया गया था. वो तभी से ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी.

पीलिया के इलाज के लिए वो भर्ती हुए थे, मगर उनका स्वास्थ्य बिगड़ता गया और बाद में वो कोमा में चले गए. आईसीयू में इलाज के दौरान ही उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

संतोष बलराज फेमस कन्नड़ अभिनेता थे. वे दिवंगत कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर अनेकल बलराज के बेटे थे. संतोष ने ‘कारिया 2’, ‘केंपा’, ‘गनपा’, ‘बेरकेले’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में काम किया था. फिल्म ‘गनपा’ से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी; ये एक रियलिस्टिक किरदार था.

बताया जाता है कि उनकी एंट्री सिनेमा में पिता के संबंधों के कारण ही हुई थी. उनके पिता ने ही उन्हें फिल्म केंपा से 2009 में लॉन्च किया था. कन्नड़ एक्शन ड्रामा ही उनकी पहली फिल्म थी.

अनेकल बलराज ने ही हिट फिल्म ‘करिया’ को प्रोड्यूस किया था; इसमें दर्शन लीड रोल में थे. जब इसका सीक्वल बना तो इसमें संतोष को लिया गया. इसी से उनके करियर को नई दिशा मिली थी. इस एक्शन ड्रामा को प्रभु श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया था; इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

संतोष स्क्रीन पर अपनी गंभीर और एक्शन से भरपूर किरदारों को गहराई से निभाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे.

उनके पिता की बात करें तो, फिल्म निर्माता अनेकल बलराज की इसी साल 15 मई को बेंगलुरु में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उन्हें ‘करिया 2’, ‘करिया’ और ‘जैकपॉट’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था. संतोष की शादी नहीं हुई थी और वो अपनी मां के साथ रहते थे.

जेपी/केआर

The post 34 साल के कन्नड़ एक्टर संतोष बलराज का निधन, 1 महीने से आईसीयू में थे भर्ती appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now