New Delhi, 20 अक्टूबर . ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. India के खिलाफ पर्थ में खेले गए वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एशेज सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है.
जोश हेजलवुड को उम्मीद है कि एशेज सीरीज में उन्हें वैसी ही पिच मिलेगी जैसी उन्हें और उनकी टीम को Sunday को पर्थ में India के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान मिली थी.
कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज में पैट कमिंस का खेलना अभी तक तय नहीं है. इस बीच जोश हेजलवुड ने कहा कि तेज गेंदबाजों के करियर में चोटें लगना आम बात है.
हेजलवुड एशेज सीरीज के सभी पांच मुकाबले खेलने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, “यही एक तेज गेंदबाज की जिंदगी है. प्रत्येक खिलाड़ी को किसी न किसी तरह की परेशानी रहती ही है. फिलहाल मैं बिल्कुल फिट महसूस कर रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं बिना किसी परेशानी के सभी पांच टेस्ट मैच खेल लूंगा.”
साल 2021 में पैट कमिंस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, जिसके बाद से हेजलवुड ने हर घरेलू समर में कई टेस्ट मैच मिस किए. हालांकि, 2023-24 में उन्हें वेस्टइंडीज और Pakistan के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मुकाबलों में मौका दिया गया.
फिलहाल जोश हेजलवुड India के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. उनकी निगाहें प्रतिष्ठित एशेज सीरीज पर हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड की मेजबानी करेगी.
जोश हेजलवुड ने India के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले गए बारिश से प्रभावित वनडे मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से जीता.
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 76 टेस्ट मुकाबलों की 143 पारियों में 24.22 की औसत के साथ 295 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान हेजलवुड 13 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
–
आरएसजी
You may also like
रोहतास जिले के सात विधानसभा में अंतिम दिन 74 अभ्यर्थी ने किया ने किया नामांकन
मप्रः राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की बधाई
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क अंतिम परिणाम 2025 की घोषणा
SSC 10+2 CHSL Tier-I परीक्षा के लिए स्व-स्लॉट बुकिंग 2025
वायु सेना का एयर शो पांच नवंबर को रायपुर में, आसमान में दिखेगा 'सूर्यकिरण' का जलवा