भोपाल, 31 मई . देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचने पर महिलाओं ने तिरंगा लहराकर जोरदार स्वागत किया. राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित 300वें जयंती वर्ष के अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से भोपाल के हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचे. उसके बाद उन्होंने खुले वाहन पर सवार होकर मंच तक पहुंचे. इस दौरान दोनों तरफ खड़ी सिंदूरी साड़ी पहने महिलाओं के हाथ में तिरंगा झंडा था. वे झंडा लहराते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत कर रही थीं. पुष्प वर्षा भी की गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी थे.
महासम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी देवी अहिल्या सम्मान राष्ट्रीय अलंकरण एवं लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट एवं सिक्का जारी करेंगे. वर्चुअल माध्यम से दतिया तथा सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण, इंदौर मेट्रो का लोकार्पण, 21 कि.मी. क्षिप्रा घाट के निर्माण एवं क्षिप्रा-कान्ह नदी पर 21 बैराज का शिलान्यास और 483 करोड़ रुपये के 1271 नए अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की प्रथम किश्त की राशि का अंतरण होगा.
महासम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश का यह दौरा है और यहां नारी शक्ति के बीच रहेंगे. भाजपा की ओर से इस आयोजन को लेकर महिलाओं को तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं दतिया से पहले हवाई जहाज की पायलट महिला ही होगी.
इतना ही नहीं, वाहनों की पायलटिंग से लेकर सुरक्षा व अन्य कार्य में भी महिला अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ी पहनकर बड़ी तादाद में पहुंची हैं. भोपाल में हो रहे इस महासम्मेलन में प्रदेश भर की महिलाएं पहुंची हैं. इस आयोजन में ढाई लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा किया गया है. पूरी राजधानी पोस्टर व बैनर से पटी है. इतना ही नहीं, महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्तिˈ के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार