Mumbai , 13 जुलाई . फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मशहूर कवि चार्ल्स बुकोवस्की की कविता की चंद लाइनें शेयर कीं. साथ ही आजादी और अकेलेपन के बारे में गहराई से विचार किया.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”जब सुबह कोई आपको जगाए नहीं, जब रात को कोई आपका इंतजार करे नहीं, और जब आप जो चाहो, वो कर सको, तो उसे आप क्या कहोगे? आजादी या अकेलापन?”
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में बताया कि जब वह कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी सेहत ठीक नहीं थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “लंबे समय तक बाहर शूटिंग करने के कारण बहुत तनाव होता था, उस तनाव से भागने की कोशिश करता था, खाने-पीने जैसी चीजों से खुद को आराम देने की कोशिश करता था. ऐसा करना मददगार साबित नहीं हुआ. शूटिंग के लगभग एक साल बाद मुझे अपने दिल में स्टेंट लगाना पड़ा. अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना कोई सही हेल्थ प्लान नहीं है.”
हंसल ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी गलती से सीख ली. अब जब भी वे बाहर शूटिंग के लिए जाते हैं, तो वे ऐसी जगह रहते हैं, जहां उनका अपना किचन हो. वे खुद खाना बनाते हैं और रोज व्यायाम भी करते हैं.
उन्होंने कहा, ”अब मेरा एक नियम है, हमेशा ऐसे अपार्टमेंट में रहना जहां किचन हो. मैं कुछ जरूरी सामान साथ लेकर जाता हूं, खुद अपना खाना बनाता हूं, व्यायाम करता हूं और इस दौरान मैंने खुद के साथ समय बिताना और अपनी कंपनी का लुत्फ उठाना सीख लिया है.”
इस पोस्ट में हंसल मेहता ने अपनी खाने की प्लेट की एक फोटो भी शेयर की. प्लेट में राजमा चावल, अंडे और कुछ कच्चे प्याज नजर आ रहे हैं.
हंसल मेहता की आखिरी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ थी. इसमें करीना कपूर, रणवीर बरार, एश टंडन, कपिल रेडकर, राहुल सिद्धू, रुक्कू नाहर और प्रभलीन संधू जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
–
पीके/एबीएम
The post ‘आजादी या अकेलापन?’… गहरी सोच में डूबे फिल्ममेकर हंसल मेहता first appeared on indias news.
You may also like
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग
बेटी ने पिता से की शादी, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
स्कॉटलैंड में गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में पति को 20 साल की सजा