चेन्नई, 27 जुलाई . केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने Saturday को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए बिना रुके 24 घंटे काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके कैबिनेट का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं.
नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को न केवल अपने जैसे युवा मंत्रियों के लिए, बल्कि देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बताया.
तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर एक सार्वजनिक समारोह में राम मोहन नायडू ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राष्ट्र कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे.
उड्डयन मंत्री ने कहा, “उनका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में होना सौभाग्य की बात है. उनके मंत्रिमंडल का मंत्री होने के नाते, मुझे देश के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को करीब से देखने का अवसर मिला है.”
प्रधानमंत्री मोदी के व्यस्त कार्यक्रम पर राम मोहन नायडू ने कहा, “आज सुबह वह मालदीव में थे और अब वह तमिलनाडु में हैं. कल, वह देश के किसी अन्य हिस्से में होंगे और नए लोगों से मिलेंगे. उनके समय का हर पल भारत की बेहतरी के लिए समर्पित है.”
नागरिक उड्डयन मंत्री ने तमिलनाडु में प्रगति लाने और राष्ट्र को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व का आभार जताया.
तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा था, जहां वे प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और सम्राट राजेंद्र चोल के ऐतिहासिक समुद्री अभियान की सहस्राब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे.
–
पीएके/एबीएम
The post प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू appeared first on indias news.
You may also like
स्कूल से निभाˈ घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
जेल से बाहरˈ आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
अब मत कहनाˈ कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
पानी पीने मेंˈ सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
चूहा हो याˈ छिपकली मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा