Next Story
Newszop

राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार रैली' पर भाजपा सांसद बोले, उनके पास मुद्दा नहीं, वह पिकनिक मना रहे

Send Push

नई दिल्‍ली, 12 अगस्‍त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी. इसको लेकर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं, वह बस पिकनिक मना रहे हैं.

प्रदीप कुमार सिंह ने से कहा कि राहुल गांधी यात्रा तो कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है. मेरा मानना है कि वह बस पिकनिक मना रहे हैं. वह सालों से ऐसी यात्राएं करते आ रहे हैं, फिर भी लगभग 15 सालों में केवल 99 सीटें ही जीत पाए हैं. कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा कोई नई बात नहीं है. चुनाव आयोग ने समय-समय पर इसे उठाया है. उनकी सरकारें बिहार में थीं, और 2003 में भी ऐसा हुआ था. इसलिए, यह फिर से ध्यान भटकाने की एक चाल है. बिहार में चुनाव नजदीक आने पर, ये लोग जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार विकसित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की तरफ अग्रसर है.

उन्‍होंने एसआईआर के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि विपक्षी दल विकास के नाम पर कोई चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. लगातार विपक्षी दलों ने देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. Lok Sabha में इन लोगों ने आरक्षण का मुद्दा उठाया, संविधान पर खतरा बताया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. एसआईआर तो एक प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है. अगर किसी मतदाता का निधन हो जाता है, उसका नाम मतदाता सूची से हटाने का काम चुनाव आयोग करता है. इसी तरह से युवाओं का नाम जोड़ा भी जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची का शुद्ध‍िकरण करना आयोग का काम है. इसको मुद्दा बनाने की आवश्‍यकता नहीं है. विपक्षी दलों को बांग्‍लादेशी और रोहिंग्‍या पसंद हैं, इनके वोट से अगर सत्‍ता मिल जाए तो वह तैयार हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग यह काम कर रहा है.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now