Lucknow, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश की योगी Government माफिया द्वारा गरीबों की छीनी हुई जमीन को वापस करा रही है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण कराकर उन्हें आवास दिलाया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि माफिया ने गरीबों की जमीन छीनी, योगी Government फ्लैट बनाकर दे रही है. उन्होंने भाजपा Government की तारीफ करते हुए कहा कि यह इस Government की कार्यप्रणाली का सबसे बड़ा उदाहरण है.
सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत Wednesday को उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया. सीएम योगी ने 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी. यह सभी फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनाए गए हैं.
से बातचीत के दौरान भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली Governmentों में माफिया द्वारा गरीबों से छीनी गई जमीन को अब मुक्त कराकर उन्हें वापस किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछली Governmentों में माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करता था. Government ने न केवल जमीन को मुक्त कराया, बल्कि गरीबों में उसका वितरण भी किया. कुछ स्थानों पर जमीन उन्हीं गरीबों को वापस दी गई. देश के लिए, मैं समझता हूं कि यह सबसे बड़ा उदाहरण है. राज्य में गरीबों के लिए Chief Minister आवास योजना और पीएम आवास योजना पहले से ही चल रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट भी हो जाएं, तो भी उनकी सीटें तीन अंकों पर नहीं जाएंगी. दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से एनडीए Government बनेगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार बदलने का दावा करते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि अब तक कितनी प्रगति हो चुकी है. आज हमारी बहनें और बेटियां सड़कों पर आजादी से घूम सकती हैं और अपराध दर में लगातार कमी आ रही है. मेट्रो से लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, एक्सप्रेसवे से लेकर चौड़ी चार लेन वाली सड़कों तक, बिहार तेजी से बदल रहा है. इसीलिए बिहार में एनडीए Government की वापसी तय है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

Tarapur Voting Live: तारापुर में सम्राट चौधरी का अरुण साह से मुकाबला, जानिए वोटिंग के पल-पल के अपडेट

Raghopur Voting Live: राघोपुर में तेजस्वी यादव की सतीश यादव से टक्कर, पहले फेज की वोटिंग का लाइव अपडेट यहां

कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्माकुमारी में ईश्वरीय ज्ञान स्नान कार्यक्रम

धमतरी: अब तक नहीं हुआ लंबित वेतन वृद्धि स्वीकृत, सहकारी बैंक कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

IND vs AUS Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में कैसा खेलेगी कैरारा ओवल की पिच? जानें




