Mumbai , 13 जुलाई . टीवी अभिनेता राहुल शर्मा इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अंशुमान का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने टीवी कंटेंट में हो रहे बदलावों पर अपनी राय साझा की है. उन्होंने कहा कि टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ती जा रही है और उस पर कोई पाबंदी नहीं है.”
राहुल शर्मा ने कहा, “आजकल टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ती जा रही है. टीवी कंटेंट अब पहले से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो गया है और उस पर पहले जैसी पाबंदियां नहीं रहीं.”
उन्होंने कहा, ”फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर और अब टीवी पर भी बोल्डनेस बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लोगों में गलतफहमी फैल रही है कि अगर आप बोल्ड हैं, तो लोग आपको पसंद करेंगे. आप ज्यादा फेमस हो जाएंगे. लोग आपको फॉलो करेंगे और तारीफ करेंगे. लेकिन ये सोच पूरी तरह सही नहीं है. लड़कियों और लड़कों दोनों पर इसका असर बुरा पड़ रहा है. नई लड़कियां जब इंडस्ट्री में आती हैं, तो उन पर बोल्ड दिखने का दबाव बनता है. इससे कई बार उनकी केवल सुंदरता या कपड़ों को लेकर ही चर्चा होती है, उनके टैलेंट को नहीं देखा जाता. उन्हें वस्तुकरण के तौर पर देखा जाता है. इससे युवाओं में सोच गलत दिशा में जा रही है.”
राहुल ने आगे कहा, “पहले कंटेंट समाज को दिखाता था, अब कंटेंट समाज को बदल रहा है. पहले जो हम टीवी पर देखते थे, वो समाज की असल तस्वीर होती थी. लेकिन अब उल्टा हो गया है; जो हम टीवी या इंटरनेट पर देखते हैं, वही चीजें लोग असली जिंदगी में मानने लगे हैं. बोल्डनेस, डेटिंग और पारिवारिक झगड़े आम लगने लगे हैं. युवाओं के दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ रहा है. आजकल ‘सॉफ्ट पेरेंटिंग’ आम हो गया है. इसका नतीजा यह दिख रहा है कि बच्चे कम सहनशील हो रहे हैं, उनमें धैर्य की कमी है और वे जल्दी भावुक हो जाते हैं या छोटी-छोटी बातों से टूट जाते हैं.”
जब राहुल शर्मा से पूछा गया कि क्या आज के दर्शक बहुत ज्यादा निजी और भावनात्मक कंटेंट देखकर ओवरएक्सपोज हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “हम हर चीज से ज्यादा घिरे हुए हैं. हमारी जिंदगी में इतने ज्यादा कंटेंट, इमेज, वीडियो और लोगों की राय आ रही है कि हमारा दिमाग थकने लगा है. हम हर वक्त कुछ न कुछ देख रहे हैं, सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं, और हर समय वीडियो, रील्स, शो या न्यूज में हर कोई अपनी राय दे रहा है. इससे हमारा दिमाग हर समय उत्तेजित रहता है. इसका असर यह पड़ता है कि लोग जल्दी गुस्सा करने लगे हैं. दूसरों की बातें या सोच बर्दाश्त नहीं कर पाते. सब्र और सहनशीलता कम हो गई है.”
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से चलता आ रहा है. इस सीरियल का निर्माण राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ‘डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस’ के तहत हो रहा है. इस सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं.
–
पीके/केआर
The post ‘टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस’, छोटे पर्दे पर कंटेंट में आए बदलाव पर राहुल शर्मा ने रखी अपनी राय first appeared on indias news.
You may also like
3rd Test: लंच से पहले टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए 4 बड़े झटके, तेज गेंदबाजों का कहर
ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह
UEFA Europa League विजेता Jairo Samperio ने NorthEast United FC में किया शामिल
सिरसा: दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा