नोएडा, 14 अक्टूबर . नोएडा के सेक्टर-122 के पर्थला खंजरपुर इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद Sunday रात एक गंभीर घटना में बदल गया.
घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने का विरोध करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि आरोपी ने गाड़ी चढ़ाकर उसे टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा घटनाक्रम घर में लगे cctv कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर Police ने आरोपी वाहन को जब्त कर लिया है और दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. घायल युवक की पहचान समय यादव पुत्र जयपाल यादव, निवासी पर्थला खंजरपुर, थाना सेक्टर-113 के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, समय यादव ने आरोपियों को अपने घर के बाहर कार खड़ी करने से मना किया था. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आरोपी युवक ने अपनी कार तेज रफ्तार से चला दी और सीधे समय यादव को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही समय यादव सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना के बाद थाना सेक्टर-113 Police मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. Police ने cctv फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. Police के अनुसार, इस प्रकरण में दूसरा पक्ष प्रिंस यादव पुत्र उमेश चंद यादव, निवासी 14जी एवेन्यू, गौर सिटी-2, थाना बिसरख बताया जा रहा है.
थाना Police ने दोनों पक्षों से जुड़े दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और आरोपी कार को भी सीज कर लिया गया है. Police अधिकारियों का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पार्किंग विवाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में अक्सर देखने को मिलते हैं और वे जल्दी ही हिंसक रूप ले लेते हैं.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक