New Delhi, 24 अक्टूबर . दिल्ली Police की विशेष शाखा ने एक बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
इनकी योजना राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त इलाकों में हमला करने की थी. अतिरिक्त Police आयुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि दोनों संदिग्ध सीरिया-तुर्की सीमा पर सक्रिय एक हैंडलर के संपर्क में थे.
Police ने बताया कि संदिग्धों ने दक्षिण दिल्ली के एक बड़े मॉल सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी की थी. दोनों ने त्योहार के दौरान हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी. अभियान के दौरान Police ने एक लैपटॉप, कई पेन ड्राइव, चरमपंथी वीडियो, प्रचार सामग्री, एक आईएसआईएस झंडा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक कलाई घड़ी जब्त की. Police को शक है कि यह घड़ी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का हिस्सा हो सकती है.
पहले संदिग्ध को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने ऑनलाइन धमकियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन प्रचार और मीडिया कार्य में शामिल था.
दूसरा संदिग्ध, जिसके पिता Governmentी कर्मचारी हैं, 16 अक्टूबर को सादिक नगर से पकड़ा गया. जांच में पता चला कि दोनों चरमपंथी सामग्री फैलाने और विदेशी हैंडलर से संपर्क के लिए कई इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहे थे.
स्पेशल सेल कई महीनों से इन पर नजर रख रही थी. जांच में दिल्ली और Bhopal के करोंद इलाके से भी सुराग मिले हैं. कमिश्नर कुशवाह ने कहा, “जब्त सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से इनका आईएसआईएस से गहरा जुड़ाव साबित होता है.”
Police अब उनके अन्य साथियों की पहचान और विदेशी हैंडलर के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
यह कार्रवाई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. जांच जारी है और Police सभी पहलुओं पर गहनता से काम कर रही है ताकि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सफलता मिल सके.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक

मदरसे की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में एडमिशन इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्बाइड गन प्रभावितों से अस्पताल में मिले, हालचाल जाना

दमोहः दो विकासखंड प्रबंधको की सेवा समाप्त, 15 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

मप्रः इंदौर-खंडवा रोड पर 10 किमी लंबे जाम में फंसे हजारों वाहन, 4 थानों की पुलिस के छूटे पसीने




