बीजिंग, 14 अक्टूबर . वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन का एक सहायक कार्यक्रम, “डिजिटल इंटेलिजेंस महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण उपलब्धि प्रदर्शनी” चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ.
चीनी President शी चिनफिंग की पत्नी और बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा के उन्नयन हेतु यूनेस्को की विशेष दूत फेंग लियुआन और संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव एवं संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक सिमा सामी बहौस ने इसमें भाग लिया और भाषण दिए.
संबंधित विदेशी नेताओं के जीवनसाथी, महिला संगठनों की प्रमुख, मित्रवत लोगों के प्रतिनिधि आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
फेंग लियुआन ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास के साथ, डिजिटलीकरण और बुद्धिमत्ता गहन एकीकरण की ओर बढ़ रहे हैं और सूचना प्रौद्योगिकी की नई पीढ़ी महिलाओं और लड़कियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए एक नया इंजन बन गई है. चीन सक्रिय रूप से डिजिटल और बुद्धिमान तकनीकों का विकास कर रहा है, जिसने महिलाओं और लड़कियों की जीवनशैली को बदल दिया है. डिजिटल और बुद्धिमान युग में महिलाओं के लिए अब विकास की व्यापक गुंजाइश है.
अपने भाषण में, बहौस ने डिजिटल लिंग विभाजन को पाटने, महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में चीन की महान उपलब्धियों की बहुत प्रशंसा की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया खत्म, भागने की कहानी में आया मोड़
लैम्स पैक्स के लोन पर ब्याज का बोझ उठाएगी सरकार : मंत्री