इंदौर, 21 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो गई हैं. हीली ने Saturday को ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में मामूली खिंचाव महसूस किया था.
अगर एलिसा हीली 25 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले ठीक नहीं हो पाती हैं, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले से भी बाहर रह सकती हैं. उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगी.
हीली की अनुपस्थिति में बेथ मूनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी. इस बीच जॉर्जिया वोल के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है.
हीली इस वक्त महिला विश्व कप 2025 की शीर्ष स्कोरर हैं. उन्होंने चार मैचों में दो शतकों सहित 294 रन बनाए हैं. हीली ने India के खिलाफ 107 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध नाबाद 113 रन बनाए.
वनडे फॉर्मेट में एलिसा हीली 122 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 36.30 की औसत के साथ उन्होंने 3,558 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. इस फॉर्मेट में हीली 84 कैच आउट और 38 स्टंप आउट कर चुकी हैं.
ऑस्ट्रेलिया 5 में से 4 मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. इस टीम ने अब तक न्यूजीलैंड, Pakistan, India और बांग्लादेश के विरुद्ध जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी अगले दौर में पहुंच चुकी है. इन तीनों टीमों ने 5 में से चार मुकाबले जीते हैं. हालांकि, पीली जर्सी वाली महिला टीम उच्च नेट रन रेट के कारण प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. अब भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और Pakistan के पास अंतिम टिकट हासिल करने का मौका है.
–
आरएसजी
You may also like
रावलपिंडी टेस्ट: स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे
आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
मतदान पूर्व और मतदान दिवस पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रिंट विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन
सांसद सेवा केन्द्र में विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने केन्द्रीय कानून मंत्री को दी दीपावली की शुभकामनाएं
केशव महाराज का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान को 333 पर ऑलआउट किया