गुवाहाटी, 8 अक्टूबर . असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उनकी मौत की जांच चल रही है. इस केस में अब उनके चचेरे भाई और असम Police में अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.
केस की जांच असम Police की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) कर रही है. एसआईटी ने इस मामले में Wednesday को Police उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संदीपन गर्ग गुवाहाटी स्थित सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने पेश होने आए थे. इसके तुरंत बाद यह गिरफ्तारी हुई. उन्हें Wednesday को ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया जा सकता है.
दिवंगत गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग कथित तौर पर सिंगापुर में उस नाव पर सवार थे जहां जुबीन गर्ग की मौत हुई थी. संदीपन ने social media पर पहले कहा था कि उन्होंने इस सप्ताह एसआईटी के साथ लंबी पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग किया था.
इस केस की जांच को पारदर्शी और जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही दे चुके हैं. एसआईटी ने संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी से पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
1 अक्टूबर को टीम ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया, जिन्होंने सिंगापुर में उस संगीत समारोह को आयोजित किया था. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
इसके बाद जुबीन गर्ग के दो बैंडमेट्स- संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को हिरासत में ले लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए 14 दिनों की Police हिरासत में भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि जुबीन गर्ग के बैंड के सदस्यों में से एक, शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि गायक को उनके मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और श्यामकानु महंत ने जहर दिया था.
दूसरी तरफ जुबीन गर्ग की पत्नी ने एक इंटरव्यू में उनकी मौत पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब मैनेजर वहां मौजूद था तो जुबीन की सेहत का ख्याल क्यों नहीं रखा गया. वह पिछले टूर से थक गए थे, फिर भी उन्हें स्कूबा डाइविंग के लिए ले मजबूर किया गया.
–
जेपी/एएस
You may also like
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा
बिग बॉस 19 के घर में किचन ड्रामा, मालती चाहर ने रोटी बनाने के नाम पर शुरू किया वॉर
हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की रहस्यमयी मौत से हिला प्रशासन, जांच में नए ट्विस्ट की आभा
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, वेस्टइंडीज को धोने का मिला फल