नोएडा/दिल्ली, 15 जुलाई . दिल्ली एनसीआर में लगातार बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लोगों को एक तरफ गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी तरफ जहरीली हवा से भी उन्हें मुक्ति मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर एक्यूआई कई पहाड़ी इलाकों से भी बेहतर स्थिति में है. बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने न सिर्फ तापमान को नीचे गिराया है बल्कि हवा की गुणवत्ता को भी बेहद बेहतर बना दिया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 15 जुलाई की सुबह तक दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘अच्छी’ श्रेणी में रहा. दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 32 था, जबकि आनंद विहार और करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 43 था. अन्य प्रमुख क्षेत्रों जैसे अशोक विहार (42), बवाना (44), बुराड़ी क्रॉसिंग (41), और चांदनी चौक (40) जैसे इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बहुत अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई.
राजधानी का औसत एक्यूआई करीब 40 रहा, जो देश के कई हिल स्टेशनों से भी बेहतर माना जा सकता है. नोएडा की बात करें तो सेक्टर 125 में एक्यूआई 41, सेक्टर 1 में 35, जबकि सेक्टर 62 में एक्यूआई 62 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
वहीं, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में एक्यूआई 50 और नॉलेज पार्क-V में 64 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में भी हालात बेहद अच्छे रहे. इंदिरापुरम में एक्यूआई 37, संजय नगर में 41 और वसुंधरा में 38 दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 30 से 50 के बीच बना हुआ है, जो साफ हवा और बेहतर वातावरण का संकेत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, 15 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में रोजाना गरज-बारिश की संभावना बनी हुई है. 15 से 18 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा. हालांकि, इन दिनों हवा में नमी का स्तर 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक बना रहेगा, जिससे उमस की परेशानी बनी रह सकती है.
19 और 20 जुलाई को भी रेन और थंडरशॉवर्स की संभावना जताई गई है. इन दो दिनों में तापमान थोड़ा बढ़कर अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.
–
पीकेटी/एफएम
The post दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हवा हुई साफ, हिल स्टेशनों से भी बेहतर रहा कई इलाकों का एक्यूआई first appeared on indias news.
You may also like
सांसद Rajkumar Roat ने फिर से कर डाली है ये मांग, कहा- यदि सरकार वास्तव में आदिवासी हितैषी है...
सावधान! अब जलेबी-समोसे पर भी लगेंगे बीढ़ी-सिगरेट की तरह चेतावनी साइन, जानिए क्या है वजह ?
15 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
80 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे से एक ही सवाल को चार बार पूछ लिया तो बेटे गुस्से में आगबबूला हो गया और उसने बुरा-भला बोल दिया, दुखी पिता ने बेटे को एक डायरी दी, जिसमें लिखी हुई बातें……
सरकार ने 71 दवाओं के रेट बदले, डायबिटीज और इंफेक्शन की दवाएं भी शामिल; देखें नई कीमतें!