संभाजीनगर/New Delhi, 31 जुलाई . मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों के बरी होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अदालत का फैसला कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए करारा तमाचा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कई सालों तक मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं को दरकिनार किया गया. अब यह साबित हो गया है कि हिंदू धर्म राष्ट्रवाद में विश्वास रखता है. ‘भगवा आतंकवाद’ जैसी कोई चीज नहीं है.”
कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए किरीट सोमैया ने कहा, “यह पार्टी हमेशा मुस्लिम वोटबैंक के लिए काम करती रही है. अदालत के फैसले ने कांग्रेस और गांधी परिवार को तमाचा मारा है.”
उन्होंने आरोप लगाए कि गांधी परिवार का मकसद हिंदुओं को बदनाम और मुस्लिमों को खुश करने का रहा है. कांग्रेस अपने मुस्लिम वोटबैंक के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त करती है. मालेगांव के जरिए ‘हिंदू आतंकवाद’ और ‘भगवा आतंकवाद’ को सिद्ध करने के लिए नाटक किया गया था. आज ये साबित हो गया है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है.
किरीट सोमैया ने दोहराते हुए कहा, “मुस्लिमों को खुश रखने के लिए हिंदुओं को दूर रखा जाता था, लेकिन सिद्ध हो गया है कि ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसी कोई चीज नहीं है.” उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सोनिया और राहुल गांधी देश और हिंदुओं से माफी मांगें.
वहीं, मालेगांव केस पर फैसले के बाद शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए हिंदुओं पर आरोप लगाने का काम किया. कांग्रेस की तरफ से यह साबित करने की कोशिश की गई कि भगवा आतंकवाद है, लेकिन अदालत ने उसके मुंह पर तमाचा मारा है.
–
डीसीएच/
The post सोनिया गांधी और राहुल देश के हिंदुओं से माफी मांगें: किरीट सोमैया appeared first on indias news.
You may also like
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन, सेवाएं ठप