कोलकाता, 11 नवंबर . पश्चिम बंगाल में केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा और दिल्ली कार विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास घटी यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक भी व्यक्ति की जिंदगी हमारे लिए बड़े मायने रखती है. लेकिन घटना के पहले जिस तरह से बड़ी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया है, उसकी वजह से उतनी बड़ी घटना नहीं घटी, क्योंकि इन लोगों की साजिश पूरी दिल्ली को दहलाने की थी. इसलिए हम केंद्रीय एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को दहलाने की घटना को नाकाम कर दिया.
कांग्रेस और टीएमसी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में थे तो कितने धमाके हुए थे. उन्होंने कहा कि टीएमसी तो कुछ बोलने के लायक ही नहीं है क्योंकि सब जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में अपराधों की मौजूदा स्थिति क्या है.
उन्होंने कहा कि टीएमसी उग्रवादियों के खिलाफ सॉफ्ट कॉर्नर रखती है. आज भी ये लोग बांग्लादेश से आए घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को जाने नहीं देना चाहते.
इससे पहले Chief Minister ममता बनर्जी पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारी Chief Minister जितना ज्यादा बोलती हैं, उतनी ही ज्यादा वो हमारे लिए मुसीबत खड़ी करती हैं. रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरुल इस्लाम से लेकर अमर्त्य सेन, जगदीश चंद्र बोस और सत्येंद्र नाथ बोस तक, बंगालियों ने दुनियाभर में सम्मान अर्जित किया है. अगर हमारी Chief Minister इस तरह बोलती हैं, तो इससे बंगाल के बारे में क्या संदेश जाता है?
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो कहा है, वह हमें बिल्कुल अस्वीकार्य है. हम सभी जानते हैं कि अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तक गृह मंत्रालय को कैसे संभाला है.
–
एमएस/वीसी
You may also like

फतेहपुर: रिवाल्वर की नोक पर भतीजी से चाचा ने किया था रेप, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 7 साल पुराने केस में दिया फैसला

'मैं गांव में उस पुल से जाकर कहता हूं, देख मैं एक्टर बन...' कहकर रो दिए थे धर्मेंद्र, 6 साल पुराना वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर: बडगाम और नगरोटा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

दूर हो रही रिश्तों में आई तल्खी...विदेश मंत्री जयशंकर जा रहे कनाडा, जानें क्या है एजेंडा

मिजोरम के डम्पा विधानसभा उपचुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक मतदान




