चंडीगढ़, 16 सितंबर . पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भगवंत मान Government लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में Chief Minister राहत कोष को विभिन्न विभागों और संस्थानों से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है. Tuesday को कई प्रतिनिधिमंडलों ने प्रदेश के Chief Minister भगवंत मान से मुलाकात की और बाढ़ राहत कार्यों में योगदान देने के उद्देश्य से चेक सौंपे.
पंजाब के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने Chief Minister से मुलाकात की और अपने विभाग की ओर से Chief Minister राहत कोष में 15 लाख 1 हजार रुपये का चेक जमा कराया. इसके अलावा, केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम मान से मुलाकात कर राहत कोष में 50 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं, थापर समूह के अधिकारियों ने Chief Minister राहत कोष में 40 लाख रुपये का योगदान दिया.
पंजाब के Chief Minister कार्यालय के social media प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. सीएमओ पंजाब ने इस संबंध में एक के बाद एक, तीन पोस्ट किए.
सीएमओ पंजाब ने पहले एक्स पोस्ट में लिखा, “पंजाब के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने Chief Minister भगवंत मान से मुलाकात की और अपने विभाग की ओर से Chief Minister राहत कोष में 15,01,000 रुपये का चेक जमा कराया, जिससे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी.”
सीएमओ पंजाब ने दूसरे पोस्ट में लिखा, “पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण चल रहे राहत कार्यों में योगदान देने के लिए, केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने Chief Minister भगवंत मान से मुलाकात की और Chief Minister राहत कोष में 50 लाख रुपये का चेक जमा किया.”
वहीं, एक अन्य पोस्ट में सीएमओ पंजाब ने लिखा, “पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों में योगदान देते हुए, थापर समूह के अधिकारियों ने Chief Minister भगवंत मान को 40 लाख रुपये का चेक सौंपा.”
गौरतलब है कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश और नदियों के उफान से राज्य के 13 जिलों के 1,400 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं. लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, वहीं लाखों हेक्टेयर फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं.
–
पीएसके/डीएससी
You may also like
BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी, कल से शुरू होगी आपत्ति प्रक्रिया
Health Tips- कीटो डाइट केवल पतला ही नहीं करती हैं, बल्कि इन स्वास्थ्य परेशानियों से देती हैं छुटकारा
Health Tips- ऐसे आहार पदार्थ जिनको दुबारा गर्म करके सेवन से स्वास्थ्य पर होता हैं बुरा असर, जानिए पूरी डिटेल्स
बाथरूम की दीवार मरम्मत कर` रहा था प्लंबर, अंदर निकले 5 करोड़ रुपए, जाने फिर क्या हुआ
राजस्थान में 4th क्लास भर्ती पर उमड़ा अभूतपूर्व सैलाब, 24 लाख से अधिक आवेदन