Lucknow, 17 अक्टूबर . दीपावली के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) Lucknow महानगर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता परिवार मिलन कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज आस्था और विश्वास की ताकत से दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यहां प्रवेश करते हुए सोच रहा था कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शताब्दी वर्ष में संघ दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बन जाएगा. भगवा रंग ही इसके प्रेरणा का प्रतीक है. मैं कभी-कभी सोचता हूं कि इतना बड़ा संगठन कैसे बना होगा. आस्था व विश्वास में बड़ी ताकत होती है. अगर गणित की समस्या आस्था व विश्वास के आधार पर हल हो सकती है तो मानव जीवन की समस्या इसके आधार पर कैसे सम्भव नहीं है? पूजनीय डॉ. हेडगेवार ने भगवा को ही अपना प्रेरणा स्रोत क्यों माना? क्योंकि शायद वे किसी व्यक्ति की प्रसिद्धि नहीं चाहते थे.
उन्होंने कहा कि India Government ने संघ की शताब्दी यात्रा पर डाक टिकट व सिक्का जारी किया है. जब एक स्वयंसेवक ऐसे पदों पर होगा तो परिणाम ऐसे सुखद ही आएंगे. जब हम विदेश के दौरे पर जाते हैं और वहां संघ की विशालता की चर्चा होती है तो हम बताते हैं कि मैं रक्षा मंत्री बाद में पहले संघ का स्वयंसेवक हूं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संघ के द्वारा आयोजित इस दीपोत्सव परिवार मिलन के आयोजकों का हृदय से आभार व धन्यवाद देता हूं. उत्सव धीरे-धीरे परिवार तक ही सीमित होते जा रहे थे. हमारे इतिहास या युग विशेष को नई दिशा देने वाली घटनाओं को प्रतीक के रूप में हम आज पर्व रूप में मनाते हैं. पर्व व त्योहार तो हम सदैव मनाते रहते हैं, लेकिन यह परिवार मिलन दुर्लभ है. हमने ईद मिलन के कार्यक्रम तो देखे थे, लेकिन दीपावली मिलन पहली बार देख रहा हूं. पहले राजभवन व Chief Minister आवास पर ईद मिलन और इफ्तार पार्टियां ही होती थीं. Prime Minister के स्व के आह्वान के लिए समाज में एकता का होना जरूरी है. यह दीपावली मिलन परिवार व समाज की एकता को बढ़ाने का कार्य करेगा. एकता व उमंग का भाव हमें ऐसे कार्यक्रमों से देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि Chief Minister बनने के बाद हमने अपने प्रमुख सचिव को दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या के निरीक्षण का आदेश दिया, पता चला कि वहां अंधेरा छाया था. अगले वर्ष से Government ने अयोध्या के दीपोत्सव को मनाना शुरू किया. लोगों ने पूछा कि यह दीपोत्सव कराने से क्या होगा तो हमने कहा कि इससे संकल्प पूरा होगा. पहले तो डर भी लगता था कि कहीं लोग मंदिर निर्माण की मांग न कर दें, इसलिए पहले हमने गुलामी के नाम फैजाबाद को बदल कर अयोध्या किया. आगे परमात्मा की कृपा से राम मंदिर हमारे सामने है.
योगी ने कहा कि आप 25 नवंबर के बाद अयोध्या जाएंगे तो आपको मंदिर निर्माण में संघ परिवार व समाज का संघर्ष दिखाई पड़ेगा. हम आप सबसे आह्वान करते हैं कि धनतेरस पर स्वदेशी सामान ही खरीदें. साथ ही संकल्प लें कि दीपावली पर एक गरीब परिवार के घर मिठाई, दीया और लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अवश्य पहुंचाएं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि यहां उपस्थित हर किसी को बहुत-बहुत बधाई व बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अपनी हिंदू संस्कृति प्राचीन काल से ही उत्सवधर्मी रही है. हर हफ्ते हम कई पर्व-त्योहार मनाते रहते हैं. भारतीय संस्कृति की जड़ें इन पर्वों से और मजबूत होती हैं.
राम मंदिर तीर्थ न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि समाज की ऐसी श्रद्धा है कि राम के वनगमन वापसी से समाज में आनंद मनाया गया. यह घटना कितनी पुरानी है, लेकिन आज भी प्रचलित व प्रासंगिक है. राम जन्मभूमि मंदिर बनने व स्थापना की सूचना मात्र से ही जनता में उत्साह भर गया. अब तक लगभग 6 करोड़ से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं. यह India के गौरव का विषय है. अपने अपमान का परिमार्जन समाज के निरंतर प्रयास से संभव होता है. विगत एक हजार सालों में शायद कोई ऐसा मंदिर इस क्षेत्र में नहीं बना होगा जिसमें लोहे का प्रयोग नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि यह मंदिर सिर्फ दर्शन का मंदिर नहीं, बल्कि शिक्षा का मंदिर भी दिखेगा. मंदिर के चारों तरफ पंचायतन के दर्शन होंगे. राम के वनवास काल में सेवा व रक्षा करने वाले लक्ष्मण का मंदिर भी बनेगा. रामजी के सभी प्रमुख सहयोगियों का स्मारक बनाने को ध्यान में रखते हुए महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी, जटायु, अहिल्या, हनुमान, गिलहरी, तुलसीदास आदि के मंदिर बनाए जा रहे हैं.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह
बिहार चुनाव: सीपीआई (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारा
भारत की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय हमारे देश में ही मिले अवसर : अश्विनी वैष्णव
'मैं तुम्हें पैसे दूंगा, मेरे साथ आओ', नर्स के साथ बतमीजी कर रहा था शख्स, उसने मार मार के कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, 23 साल के गेंदबाज को दी जगह