Mumbai , 10 सितंबर . ‘दूध का कर्ज’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नीलम कोठारी बेशक अब एक्टिंग से दूर हो गई हैं, लेकिन social media पर काफी एक्टिव रहती हैं. Wednesday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट साझा की, जिसमें वह सेहत और मानसिक शांति के लिए एक वेलनेस रिट्रीट में नजर आ रही हैं.
नीलम कोठारी इन दिनों ऑस्ट्रिया के एक वेलनेस सेंटर में हैं. यह जगह दुनियाभर में अपनी खास तरह की थेरेपी के लिए मशहूर है. नीलम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह एक आरामदायक चेयर पर बैठी हैं, उनके चेहरे पर एक ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है और पास में एक मॉडर्न मेडिकल मशीन दिखाई दे रही है.
वहीं एक और तस्वीर में वह झील के किनारे अपनी कुछ दोस्तों के साथ हंसती-मुस्कराती नजर आ रही हैं. आसमान में हल्के बादल, पीछे झील और खूबसूरत इमारतों का नजारा इस जगह को किसी सपनों की दुनिया जैसा बनाता है.
अपने पोस्ट के कैप्शन में नीलम ने बताया कि यह रिट्रीट उनके लिए खास क्यों है.
उन्होंने लिखा, “मैंने अब तक कई वेलनेस रिट्रीट्स का अनुभव लिया है, लेकिन यह जगह कुछ खास है. आज मेरा यहां तीसरा दिन है और मैंने खुद को यहां के डॉक्टरों और टीम के हवाले कर दिया है. मैं खुद को अंदर से जीवित महसूस कर रही है और मेरा मन शांत है… जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.”
उन्होंने आगे लिखा, “यहां की इलाज की प्रक्रिया हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार तय की जाती है और यहां का खाना एक अलग ही अनुभव है. मुझे इस सफर से प्यार हो गया है.”
उन्होंने अपने दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि यह जगह सचमुच धरती पर स्वर्ग के जैसी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों को थोड़ी मस्ती करना भी जरूरी है.
–
पीके/एएस
You may also like
RSSB Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों के लिए 8 नवंबर से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए रोहतक के एसपी
12 से 17 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद, भारत-चीन और सिंगापुर की करेंगी यात्रा
भारतीयों के पास सोने की संपत्ति पाकिस्तान की GDP से 10 गुना अधिक
बिली इलिश के कॉन्सर्ट में प्रशंसक ने किया हमला, सुरक्षा ने बचाया