लंदन, 7 नवंबर . यूईएफए कॉन्फ्रेंस लीग में क्रिस्टल पैलेस ने एजेड अल्कमार को 3-1 से शिकस्त दी. इस्माइला सार इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने कुल दो गोल दागे.
इस मुकाबले का खाता मैक्सेंस लैक्रोइक्स ने खोला, जिन्होंने मुकाबले के 22वें मिनट गोल दागते हुए क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद इस्माइला सार (45+7) ने गोल करते हुए टीम को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया.
इस मुकाबले के 54वें मिनट एजेड अल्कमार की ओर से गोल करते हुए स्वेन मिजनंस ने क्रिस्टल पैलेस की बढ़त आधी कर दी थी, लेकिन तीन मिनट बाद इस्माइला सार ने अपना दूसरा गोल दागते हुए क्रिस्टल को मुकाबले में 3-1 से आगे कर दिया.
इसी के साथ क्रिस्टल पैलेस ने 3 अंक हासिल कर लिए. इस टीम ने अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है. वहीं, एजेड अल्कमार को तीन मैचों में सिर्फ 1 जीत मिल सकी है.
इससे पहले क्रिस्टल पैलेस को एईके लारनाका के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैक्सेंस लैक्रोइक्स का मानना है कि पिछले मुकाबले में मिली हार ने टीम को वापसी के लिए प्रेरित किया है.
लैक्रोइक्स ने ‘टीएनटी स्पोर्ट्स’ से कहा, “हम यह जीत हासिल करने के बाद वाकई बहुत खुश हैं. हम अपने खेल से भी बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि सेलहर्स्ट में हर कोई गोल देखना पसंद करता है.
उन्होंने कहा, “हम वाकई बहुत खुश हैं. एईके लारनाका के खिलाफ हमारी हार थोड़ी दुखद थी, लेकिन हमने मैच से पहले कहा था कि हम इस मुकाबले को जीतकर फैंस को तोहफा देना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हर कोई इसका हकदार है. हमारी टीम इस समय अच्छी स्थिति में हैं. हमने लगातार तीन मैच जीते हैं. हम इससे बहुत खुश हैं. हम जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं. Sunday को हमारा डर्बी मैच है. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होगा.”
–
आरएसजी
You may also like

हरियाणा: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मानेसर लैंड स्कैम में CBI कोर्ट में तय होंगे आरोप

अफगानिस्तान से तालिबानी मार रहे, खैबर में TTP आतंकी मचा रहे तबाही, अब कहीं भारत... ऑपरेशन सिंदूर 2 के खौफ में पाकिस्तानी

माइकल जैक्सन की बायोपिक Michael का टीजर रिलीज, भतीजे जाफर जैक्सन पर्दे पर बने हैं 'किंग ऑफ पॉप'

भारती सिंह को हर्ष ने दी 15 लाख वाली VIRAL घड़ी, पहनने में पति-पत्नी को करनी पड़ी मशक्कत, रो पड़ीं लाफ्टर क्वीन

दादा का सपना पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर ने ली भारतीय नागरिकता, अब भारत के लिए खेल सकेगा फुटबॉल




