Mumbai , 21 जुलाई . अभिनेता शालीन भनोट फराह खान के यूट्यूब चैनल में नजर आए, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से हुई मुलाकात को याद किया. उन्होंने साजिद खान के बारे में भी बात की और उन्हें ‘केयरिंग पर्सन’ बताया.
फराह के घर पहुंचे शालीन ने शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर दिखाई और कहा, “शाहरुख सर के साथ मेरी ये तस्वीर, मुझे बहुत पसंद है. मैं बस सर से मिलना चाहता था. इसलिए, मोरानी भाई ने मुझे जेडब्ल्यू मैरियट में शाहरुख सर से मिलवाया था.”
शालीन ने बताया कि उस समय शाहरुख 2016 में आई फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसमें शाहरुख ने डबल रोल किया था.
शालीन ने फराह को बताया, “उस समय शाहरुख ‘फैन’ की शूटिंग कर रहे थे और एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे. उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स लगा हुआ था और जब मैं उनसे मिला था, वह एकमात्र ऐसा दिन था, जब उनके चेहरे पर कोई प्रोस्थेटिक नहीं था.”
फिर, फराह ने शालीन से ‘बिग बॉस 16’ के अनुभव के बारे में बात की. उस सीजन में शालीन के अलावा साजिद खान भी थे जो फराह के भाई हैं. फराह ने बताया कि बिग बॉस में शालीन और साजिद के बीच झगड़े हुए थे. इस पर शालीन का जवाब था कि शो के बाद से दोनों की बीच के रिश्ते बहुत शानदार हैं.
शालीन ने जवाब दिया, “बिग बॉस में एक चीज मेरे साथ बहुत अच्छी हुई, साजिद भाई मेरी जिंदगी में आ गए, जो मेरे मेंटर हैं. मैं उन्हें ‘बिग ब्रदर’ कहकर बुलाता हूं. जिस दिन से बिग बॉस खत्म हुआ है, ऐसा कोई हफ्ता या 10-15 दिन में एक बार ऐसा नहीं होता कि साजिद भाई मुझे मैसेज न करें और पूछें, तू ठीक है? वे बस मुझे मैसेज करके इतना पूछते हैं, ‘तुम ठीक हो?’ और “मैं जवाब देता हूं, हां, बड़े भाई.”
–
एनएस/एबीएम/एएस
The post शालीन भनोट ने फराह खान संग साझा किए बिग बॉस के पल appeared first on indias news.
You may also like
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`