अयोध्या, 20 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister एवं गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने Monday को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में संतों से भेंट की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने विभिन्न अखाड़ों और मठों में पहुंचकर संतजनों का हालचाल जाना और दीपावली पर उपहार भेंट किए. Chief Minister योगी आदित्यनाथ सबसे पहले दिगंबर अखाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने महंत सुरेश दास से मुलाकात की. Chief Minister ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किए. इस दौरान दोनों संतों के बीच प्रदेश और समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा भी हुई.
Chief Minister बड़ा भक्त महल भी पहुंचे. यहां उन्होंने महंत कौशल किशोर दास जी महाराज से मुलाकात की. उन्होंने महाराज जी का हालचाल जाना और दीपावली पर उपहार भेंट अर्पित किए. वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी से मिलने मणिराम दास छावनी पहुंचे. उन्होंने महंत जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए दीपावली उपहार प्रदान किया.
दीपोत्सव-2025 में Sunday को दो-दो कीर्तिमान रचने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday सुबह निषाद और मलिन बस्ती पहुंचे. सीएम ने स्थानीय लोगों के साथ दीपावली मनाई. Chief Minister ने बच्चों को मिठाइयां, उपहार और फुलझड़ियां वितरित कीं. उन्होंने बुजुर्गों के साथ माताओं-बहनों को भी मिष्ठान्न और फलों की टोकरी भेंट की.
सीएम योगी ने कहा कि हर घर में दीप जरूर जलना चाहिए, क्योंकि वह दीप अयोध्या का प्रतीक बनेगा और उसके माध्यम से मां लक्ष्मी का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि दीपावली के पावन अवसर पर मुझे अयोध्या धाम की निषाद बस्ती में आने का अवसर मिला है. जिन्होंने जीवन भर दूसरों को पार लगाने का कार्य किया, आज उनके बीच आकर उनका अभिनंदन करता हूं.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर,` फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं` हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने` पूछा- सबूत कहाँ है?
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी खाई में धक्का,` फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?