गांधीनगर, 16 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने 12 करोड़ रुपए की 12 बहु-परियोजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा की. राज्य के समग्र विकास को गति देने वाली उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए 11,735 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने इन विभागों के वरिष्ठ सचिवों और कार्यान्वयन अधिकारियों से कहा कि ऐसी विकासोन्मुखी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विकसित भारत के विजन के अनुरूप एक विकसित गुजरात के निर्माण के लिए एकीकृत और समग्र विकास की दिशा हैं.
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ये परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हों और संबंधित विभागों से क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से परियोजनाओं के गुणवत्तापूर्ण कार्य का निरंतर अनुवर्तन और निगरानी करने का भी आग्रह किया.
Chief Minister ने गांधीनगर में मुख्य सचिव पंकज जोशी, Chief Minister के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अधिया और संबंधित विभागों के वरिष्ठ सचिवों के साथ यह समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मभूमि और ऐतिहासिक नगरी वडनगर के एकीकृत और समग्र विकास के लिए चल रही पांच परियोजनाओं के कार्यों का विवरण प्राप्त किया.
वडनगर की इन पांच परियोजनाओं में शर्मिष्ठा झील पर एक्वा स्क्रीन प्रोजेक्शन और संगीतमय फव्वारा, रेलवे स्टेशन के पास सार्वजनिक केंद्र और परिवहन केंद्र का विकास, ऐतिहासिक सप्तर्षि आरो और दाई झील का सौंदर्यीकरण और ताना-रीरी की गौरवशाली संगीत विरासत को श्रद्धांजलि स्वरूप एक संगीत संग्रहालय का निर्माण कार्य शामिल है.
पर्यटन विभाग ने अम्बाजी, पावागढ़ महाकाली माता मंदिर विकास कार्यों, खाड़ी विकास और मैंग्रोव, पोरबंदर में मोकर सागर का वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकास, द्वारका कॉरिडोर, शिवराजपुर और सोमनाथ समुद्र तट विकास तथा कंथारपुर महाकाली वड और धरोई बांध पर्यटन स्थल विकास के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा की, जिनकी कुल लागत लगभग 4,184 करोड़ रुपए है.
Chief Minister ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित हो रहे धोलेरा एसआईआर में निर्माणाधीन 7551 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की प्रगति का विवरण प्राप्त किया.
इसके अलावा, धोलेरा में होटल, शॉपिंग मॉल, लैंडस्केपिंग और गार्डन, टेंट सिटी और आवासीय सुविधाओं जैसी सामाजिक सुविधाओं के साथ-साथ ग्रीन वॉल के तहत समुद्र के पास 516 हेक्टेयर भूमि में मैंग्रोव और वन क्षेत्र विकसित करने के लिए किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई.
यह देखते हुए कि धोलेरा सेमीकंडक्टर क्षेत्र का केंद्र बन रहा है और विश्व प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर चिप निर्माण कंपनियां धोलेरा में अपनी इकाइयां स्थापित कर रही हैं, Chief Minister ने इन सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने पर विशेष ध्यान देने का भी सुझाव दिया.
इस उच्च-स्तरीय बैठक में गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा Ahmedabad मेट्रो रेल चरण-2 के अंतर्गत मोटेरा से महात्मा मंदिर तक निर्माणाधीन परियोजनाओं के साथ-साथ सूरत मेट्रो रेल परियोजना के दो कॉरिडोर के निर्माण और निर्माण परियोजना का भी विवरण दिया गया.
Chief Minister ने सभी उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं से संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की समय-समय पर बैठकें आयोजित करने का भी सुझाव दिया, ताकि प्रारंभिक कार्य और प्रगति से लेकर परियोजनाओं के पूरा होने तक, मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा की जा सके. उन्होंने State government के संबंधित विभागों के वरिष्ठ सचिवों को उन परियोजनाओं पर भी निरंतर अनुवर्ती कार्रवाई और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए, जिनमें केंद्रीय एजेंसियां और मंत्रालय भी शामिल हैं.
–
डीकेपी
The post गांधीनगर : 11,735 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा, सीएम बोले- विकसित गुजरात के निर्माण का प्रतीक first appeared on indias news.
You may also like
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार, यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
Aaj Ka Ank Jyotish 17 July 2025 : मूलांक 3 वालों का जीवनसाथी के साथ रिश्ता होगा मजबूत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
17 हार और सिर्फ दो जीत... सचिन के संन्यास लेते टीम इंडिया को क्या हो गया? रन चेज में सबसे फिसड्डी!