चतरा, 7 अक्टूबर . Jharkhand के चतरा जिला मुख्यालय स्थित एक स्टोर में ‘उल्लू का धमाका’ ब्रांड नामक मिठाई बेचने वाले एक स्थानीय विक्रेता के खिलाफ 2 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह आदेश खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत चतरा के अपर समाहर्ता सह न्याय निर्णयन पदाधिकारी की अदालत ने जारी किया है.
जानकारी के अनुसार, चतरा में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की टीम ने कैलाश प्रसाद अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा संचालित स्टोर में जांच के दौरान शुगर बॉयल्ड कॉन्फेक्शनरी ‘जय पारस उल्लू का धमाका’ नाम से बेची जा रही मिठाई के नमूने जब्त किए थे. नमूनों की जांच राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला, कोलकाता में कराई गई, जिसमें उत्पाद को भ्रामक ब्रांड बताया गया.
परीक्षण रिपोर्ट और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह मिठाई उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है और फूड पॉइजनिंग का खतरा उत्पन्न कर सकती है. इस रिपोर्ट के आधार पर अपर समाहर्ता-सह-न्याय निर्णयन अधिकारी, चतरा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रतिष्ठान संचालक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा-52 के तहत स्टोर संचालक पर दंड लगाया गया.
न्यायालय ने आदेश दिया कि 2.70 लाख रुपए की राशि आदेश प्राप्ति के सात दिनों के भीतर जमा की जाए और इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाए. अदालत ने चेतावनी दी कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो स्टोर संचालक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी.
इस बीच, Jharkhand के खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और सुरक्षित ब्रांडेड उत्पादों का ही उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध या भ्रामक उत्पाद की जानकारी तुरंत विभाग को दें.
–
एसएनसी/पीएसके
You may also like
धर्म और सेहत का है कार्तिक मास से कनेक्शन, आयुर्वेद में लिखी है महिमा
भारतीय बैंक वैश्विक अनिश्चितता, टैरिफ और कमजोर होते रुपए से निपटने के लिए एक बेहतर स्थिति में : रिपोर्ट
देश में जीरो एमडीआर चार्ज से डिजिटल पेमेंट को मिल रहा बूस्ट : भारतपे सीईओ
वियतनाम पर छाया मत्मो तूफान का संकट, 8 की मौत, पशुधन और फसल बुरी तरह प्रभावित
अनुपम खेर ने बताई आज के युग की सच्चाई, लिखा, 'कोई अमीर नहीं'