बागपत, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Uttar Pradesh के बागपत जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने पहले अपनी तीन मासूम बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी. इस खौफनाक कदम की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
घटना का विवरण
घटना बागपत के टीकरी कस्बे के भोजान पट्टी मोहल्ले में रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. 29 वर्षीय तेज कुमारी ने अपनी बेटियों—गुंजन (7 वर्ष), कीटो (2 वर्ष) और मीरा (5 महीने)—का गला घोंट दिया. इसके बाद महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
महिला का पति विकास कुमार दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है. घटना की रात वह घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था. जब वह अंदर गया और पत्नी को आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा अंदर से बंद था. मोहल्ले वालों की मदद से पुलिस को बुलाया गया.
दिल दहला देने वाला मंजर
पुलिस ने रोशनदान से झांककर देखा तो भीतर का दृश्य भयावह था—बिस्तर पर तीन बच्चियों के शव पड़े थे और मां फंदे से लटकी हुई थी. दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया और चारों शवों को कब्जे में लिया गया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ विजय कुमार और एएसपी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह को ही इस सामूहिक मौत का कारण माना जा रहा है.
You may also like
NHIDCL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में बनें डिप्टी मैनेजर, GATE वालों के लिए मौका, 1.60 लाख तक सैलरी
रूसी हमलों से कीएव में बिजली गुल, ज़ापोरिज़्ज़िया में सात वर्षीय बच्चे की मौत
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये` 2 चीजें, बदबू और किटाणु दोनों का मीट जाएगा नामोनिशान
20 साल पहले लगाया था, बेटे की तरह की सेवा, इमरान ने पीपल का पेड़ काटा तो फूटकर रोई बुजुर्ग महिला, अब पूरे गांव में गुस्सा
नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी से मुलाकात: क्या राजनीति में लौटेंगे?