नई दिल्ली, 17 मई केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है और अब तक 28 स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए 27 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है.
एचपीसीएल की ‘उद्गम’ पहल ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए अब तक 35 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की पोस्ट में लिखा, “भारत का ऊर्जा भविष्य इनोवेशन द्वारा आकार ले रहा है. एचपीसीएल की ‘उद्गम’ पहल ग्रीन हाइड्रोजन और इथेनॉल, स्मार्ट एलपीजी सिलेंडर और उत्सर्जन नियंत्रण, आईओटी सॉल्यूशंस और कैशलेस तकनीक और वेस्ट-टू-एनर्जी और कार्बन कैप्चर पर काम करने वाले स्टार्टअप को सशक्त बना रही है.”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ” एचपीसीएल की ‘उद्गम’ पहल ने 35 करोड़ रुपए का फंड जुटाया गया. 27 करोड़ रुपए के निवेश से 28 स्टार्टअप को समर्थन दिया गया. एचपीसीएल एक स्वच्छ, आत्मनिर्भर ऊर्जा अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर रहा है.”
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया पहल का धन्यवाद किया और कहा इससे पूरे देश में इनोवेशन को बढ़ावा मिल रहा है.
इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड हाइड्रोजन ईंधन सेल-आधारित ई-बस के डिजाइन और तेल कुओं के निरीक्षण और बहुआयामी तेल एवं गैस संचालन के लिए वायरलेस रोबोट के डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 15 स्टार्टअप को 50 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड के साथ समर्थन दे रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया, “स्टार्टअप को पंख देकर ऑयल इंडिया लिमिटेड उन्हें अपने सपनों को हकीकत में बदलने में मदद कर रहा है. नौकरियों के नए दरवाजे खोल रहा है.”
पुरी ने एक अलग एक्स पोस्ट में कहा कि एचपीसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 3,355 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 2023-24 की इसी तिमाही के इसी आंकड़े से 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी की चौथी तिमाही के दौरान कुल आय 1.19 लाख करोड़ रुपए रही. कंपनी बढ़ती स्थानीय ईंधन मांग को पूरा करने के लिए दक्षिण भारत में अपनी विजाग तेल रिफाइनरी की क्षमता को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
–
एबीएस/
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO