वडोदरा, 30 सितंबर . केंद्र Government की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक ‘Prime Minister स्वनिधि’ योजना है. यह योजना फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वडोदरा नगर निगम ने शहरी विकास वर्ष समारोह के तहत पीएम स्वनिधि योजना 2.0 के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक जन कल्याण मेले का आयोजन किया.
वडोदरा म्युनिसिपल के कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने से खास बातचीत में बताया कि वडोदरा नगर निगम द्वारा शहरी विकास वर्ष के उपलक्ष्य में पीएम स्वनिधि योजना 2.0 फिर से शुरू की गई है. वडोदरा नगर निगम में दो दिन के कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. नगर निगम को 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन का टारगेट दिया गया है, जिसे छह माह में पूरा किया जाएगा. वडोदरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में Tuesday को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में लाभार्थी आए थे.
पीएम स्वनिधि योजना 2.0 लोन की रकम बढ़ाई गई है. अब नई लोन की रकम 15 हजार रुपए, 25 हजार रुपए और 50 हजार रुपए हो चुकी है. भारतीयों को इस योजना के तहत बैंक की तरफ से लोन अमाउंट के चेक भी दिए गए हैं, जिससे वे काफी खुश नजर आए और उन्होंने Government की सराहना की.
इस कार्यक्रम में आए लाभार्थियों ने Prime Minister Narendra Modi की इस योजना की तारीफ की. लाभार्थियों ने बताया कि अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना बहुत उपयोगी है.
लाभार्थी योहान ईदी ने से बातचीत में बताया कि नगर निगम ने लोक कल्याण मेले का आयोजन किया है. यह पीएम स्वनिधि योजना के लिए किया गया. कोविड के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. क्या गरीब, क्या अमीर, उस दौर में सब परेशान थे, विश्वस्तर पर मनी क्राइसिस थी. मुझे जानकारी मिली कि नगर निगम में लोन के लिए आवेदन किया जा रहा है. इसके बाद मैंने आवेदन किया और 10 हजार का लोन लिया. इन पैसों से चाय की दुकान खोली. अब मैं आत्मनिर्भर बन गया हूं. लोन की पहली किस्त भरने के बाद लोन की रकम बढ़ गई है. Prime Minister Narendra Modi ने हर वर्ग के कल्याण के लिए सोचा, इसके लिए बहुत बधाई.
चीफ व्हिप Gujarat विधानसभा बालकृष्ण शुक्ल ने कहा कि शहरी जीवन को अच्छे से निभाने के लिए सबसे बड़ा सेक्टर काम कर रहा था, वे वेंडर थे. कोविड दौर में वे सब जगह जाकर सामान देते थे. इनका ध्यान रखने के लिए पीएम मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई. यह योजना लोगों के लिए वरदान बन रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद
Cricket History : आग लगा दी ,वैभव सूर्यवंशी ने बनाया सबसे तेज़ शतक का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी हैरान