करनाल, 28 सितंबर . Union Minister मनोहर लाल ने Sunday को एशिया कप फाइनल में India और Pakistan के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम Pakistan को करारी शिकस्त देगी.
करनाल पहुंचे Union Minister मनोहर लाल ने भारत-Pakistan फाइनल मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने कई बार Pakistan को न केवल खेल के मैदान में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी पटकनी दी है. चाहे वह आमने-सामने की टक्कर हो या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमने Pakistan के दांत खट्टे किए हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और Pakistan को एक बार फिर मात देगी.
एशिया कप फाइनल के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले देशभर में प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है. जगह-जगह भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं और हवन किए जा रहे हैं.
एशिया कप 2025 में India के साथ Pakistan का दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों बार India ने Pakistan को करारी शिकस्त दी है. दोनों मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीम को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया.
भारतीय टीम फाइनल में Pakistan के सामने होगी. यह एशिया कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब India और Pakistan टी-20 फॉर्मेट के एशिया कप के फाइनल में खेल रहे हैं.
भारतीय प्रशंसकों के अनुसार, टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है और उसकी जीत का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है. Pakistan के खिलाफ भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी. हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि भारतीय टीम को Pakistan को कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए.
भारतीय फैंस को सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं. दोनों ने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. वहीं, गेंदबाजी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर सबकी नजर रहने वाली है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थियों का आईआईटी जम्मू का प्रेरणादायक दौरा
IND vs PAK:140 करोड़ की थम गयी थी साँसे, तभी चट्टान बनकर खड़े रहे तिलक, गंभीर के इस सन्देश से पाकिस्तान को लगाया सिंदूर, बनाया चैंपियंन
डोगरी कविता संग्रह सड़क का लोकार्पण, कवयित्री संतोष खजूरिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
Ind Vs Pak Memes: पाकिस्तान की एशिया कप हार के बाद हरीश रउफ पर वायरल हुए मीम्स, बुमराह ने मैदान पर ही दिया करारा जवाब