पुणे, 22 अक्टूबर ( ). पुणे के सारसबाग में गोवर्धन पहाट दीपावली 2025 का भव्य आयोजन हुआ.
हर साल की तरह इस बार भी सुबह 5 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में हजारों पुणेकरों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया. परंपरा और सांस्कृतिक रंगों से सजा यह आयोजन शहरवासियों के लिए यादगार रहा.
दीपावली की सुबह का माहौल सांस्कृतिक प्रदर्शनों से और भी खास हो गया. मिलाप सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी और मराठी गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसके अलावा, मर्दानी खेलों के प्रदर्शन और पारंपरिक नृत्यों ने सभी का ध्यान खींचा. मंच पर लोककलाओं की शानदार प्रस्तुति ने वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बने.
आयोजन की सबसे आकर्षक बात रही रंग-बिरंगी आतिशबाजी. सारसबाग के आसमान को रोशनी से जगमगाने वाली इस आतिशबाजी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए. परिवार और दोस्तों के साथ इस पल को साझा करते हुए पुणेकरों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.
सुरक्षा के लिहाज से पुणे Police ने कड़े इंतजाम किए थे. भीड़ को नियंत्रित करने और आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए Police और प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. आयोजकों ने भी स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा, जिससे सभी को सुरक्षित और आनंदमय अनुभव मिला.
इसमें शामिल हुए लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने पुणे की एकता और उत्साह को भी दर्शाया. गोवर्धन पहाट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुणे की सांस्कृतिक धरोहर और उत्सवों का उत्साह बरकरार है. इस आयोजन ने पुणेकरों को एकजुट होकर दीपावली की खुशियां मनाने का मौका दिया.
–
एसएचके/एएस
You may also like

पुतिन की जुबानी भारत का संदेश? 'सेल्फ रेस्पेक्ट' वाले कमेंट से डोनाल्ड ट्रंप चिढ़ गए होंगे

'मिनी क्रेटा' वाले अवतार में आ रही है न्यू जेनरेशन Hyundai Venue, बड़ी स्क्रीन और ADAS के साथ काफी कुछ खास

Chhath Puja 2025: छठ पूजा में सूर्य देव के इन 4 मंत्रों का जरूर करें पाठ, पूरी होगी हर कामना

पंजाब में फ्री बस सेवा पर संकट, डीजल की कमी से परिचालन ठप, यात्री परेशान –

मप्रः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज जबलपुर में रोजगार मेले में शामिल होंगे




